125W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है Motorola का ये 5g स्मार्टफोन जाने फिचर्स!

Motorola Edge 50 Ultra: दोस्तो अगर आपभी Motorola के दीवाना है तो ये फोन आप के लिए हैं क्यों कि Motorola ने अपना Edge Series फोन लॉन्च कर दिया है।  इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K 144 हर्ट्ज़ 10-बिट OLED स्क्रीन दी गई है साथ ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512 GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दी गई हैं।

Motorola Edge 50 Ultra Display: इस फोन में 6.7inch 1.5k poled डिस्प्ले दी गई और साथ ही 144hz रिफ्रेश रेट के साथ 2800Night Peak Brightness दी गई है जिससे इंदौर और आउटडोर में यह फोन काफी सही चलने वाला ।

Motorola Edge 50 Ultra Camera : ये स्मार्टफोन कैमरा के मामले में भी काफी हद तक सही माना गया हैं क्यों इस स्मार्टफोन में 50MP+50MP+64MP Telephoto सपोर्टेबल है और इस फोन के फ्रंट कैमरा में 50MP का कैमरा दिया गया जिससे काफी अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक होती है।

Motorola Edge 50 Ultra Battery : ये स्मार्टफोन बैटरी के मामले में ठीक-ठाक है क्योंकि इस फोन में 4500mAh के बैटरी दी गई है जिससे चार्ज करने के लिए 125W के wired चार्जर और 50W की वायरलेस चार्जर दी गई है जिससे फोन बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाएगा।

Title 

Specifications

Display 
  1. 6.7″ Super HD (1220 p) 
Camera 

50MP (Ultrawide + Macro)

50MP (main)

64MP (Telephoto) 3x Optical Zoom

Battery & Charger 4500 mAh With 125 W TurboPower™ charging
Storage  1 TB built-in
UFS 4.0
Processor  Snapdragon® 8s Gen 3 Mobile Platform
Spread the love

Leave a Comment