अपने मोबाइल को बेचने से पहले जान ले ये जरूरी बातें, नहीं तो पछताना पड़ेगा

हेलो दोस्तों आए दिन देखा जा रहा है कि सभी मोबाइल कंपनियां एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है । यही सब को देखते हुए कुछ लोग फोन बदलने की सोचते हैं, या किसी कारणवश वे अपने मोबाइल को बेचना चाहते हैं ।

कुछ लोगों को कम बजट के कारण वे अपने पुराने मोबाइल को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेेच कर दूसरा फोन लेने का मन बना लेते हैं पर कुछ जरूरी चीजें उस फोन में हटाना भूल जाते हैं जो कि सुरक्षा की दृष्टि में सही नहीं है, जिससे कि बाद में पछतावा करना पड़ जाता है ।

ज्यादातर लोग बस फोन को एक बार reset/format कर  उसे बेच देते हैं और उन्हें लगता है कि सब डाटा उस मोबाइल से डिलीट हो गया, अगले पार्टी को मेरा कुछ भी हाथ नहीं लगेगा पर ऐसा नहीं है आपको और भी कुछ चीजें करना जरूरी है, चलिए आइए जानते हैं –

  1. जब भी कभी अपने मोबाइल को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचते हैं तो सबसे पहले आप अपने उस मोबाइल के सारा डाटा को save कर backup ले लें जैसे कि Contacts, Whatsapp Chat, Photos, Videos, जरूरी PDFs इत्यादि । इससे ये होगा कि किसी दूसरे मोबाइल में आसानी से transfer कर सकेंगे ।
  2. उसके बाद जब आप फोन को फॉर्मेट या रीसेट करते हैं तो आपका सारा डाटा encrypt होकर junk files में कन्वर्ट होने लग जाता है और यह ऑटोमैटिकली होता रहता है जिससे कि हैकर्स उसे आसानी से रिकवर कर सकता है इसलिए किसी junk file cleaner का प्रयोग कर उसे हमेशा के लिए erase कर लें और यह जंक फाइल क्लीनर गूगल प्ले स्टोर में आपको मिल जाएगा । फिर उसके बाद आप उसे manually एक-एक कर सभी फोटोज, विडियोज, ऐप्स, लॉगिन access को डिलीट करें तब जा कर अंत में मोबाइल को Factory Reset करें ।
  3. अगर आप सोच रहे हैं कि एक बार फैक्ट्री रिसेट करने के बाद सब डाटा डिलीट हो जाएगा तो आप गलत हैं, Factory Reset करने के बाद भी वो डाटा रह जाता है, इसके लिए आप उस फोन में इंटरनेट एक्टिवेट करें, फिर आप चाहे कुछ भी किसी browser से copy करें या डाउनलोड करें या कुछ भी इंटरनेट सर्फ करें, उसके बाद फिर से Factory Reset करें । इससे यह होगा कि जितने भी ओवरराइट बैकअप files है वह हमेशा के लिए erase हो जाएगा ।

2 से 3 बार ऐसे ही फैक्ट्री रिसेट करना होता है इतना कर लेने के बाद आप निश्चिन्त हो जाएं कि अगला पार्टी को आपका डाटा उसे मिल जाएगा ।

यह भी पढ़ें – 15000 के बजट में Poco लाया है अब तक का सबसे जबरदस्त फोन, देखें जल्दी

Spread the love

Leave a Comment