2024 से UPI पेमेंट में किया गया 5 बड़े बदलाव, जानिए इसके बारे में

UPI 2024 : हैलो साथियों आप के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर लेकर आया हूं जो कि आप सभी UPI यूजर्स लोगों को जानना बहुत जरूरी है वे जो भी UPI से किसी भी भुगतान के लिए गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम ऐप, क्रेड, अमेजन पे के द्वारा पेमेंट करते हैं।

UPI
Image source – google

भारत सरकार साल 2024 आने से पहले ही सभी को न्यूज़, सोशल मीडिया के माध्यम  से यह संदेश दे दिया गया था कि UPI अब नए साल में कुछ नए नियम लाने वाले हैं। आइए आपको उन 5 महत्वपूर्ण बातें UPI के बारे में बताते हैं जो सरकार ने इसमें बदलाव किए हैं।

  1. ट्रांजेक्शन लिमिट – 1 जनवरी 2024 से अब आप एक बार में UPI के द्वारा 5 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, अगर किन्हीं को यह बात मालूम नहीं है तो बैंक में जा कर आप इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता देना चाहता हूं कि साल 2024 आने से पहले UPI ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख रुपए ही कर सकते थे। उदाहरण – हॉस्पिटल, एजुकेशन सेक्टर ।
  2. AFI(एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन) – साल 2024 से अब आप 1 लाख रुपए बिना ऑथेंटिकेशन के पेमेंट कर सकते हैं, 2024 आने से पहले 15 हजार ही लिमिट था इससे ज्यादा पेमेंट करते थे तो 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन का जरूरत पड़ता था और अब इसे बढ़ा कर 1 लाख कर दिया गया है । आरबीआई ने इस बारे में संदेश जारी कर दिया है।
  3. UPI ATM – UPI उपयोगकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि अब भारतीय बैंक के एटीएम के अलावा अब UPI ATM भी देखने को मिलेंगे, उपयोगकर्ता अब यूपीआई ऐप के मदद से UPI ATM के द्वारा पैसे निकाल सकेंगे । आपको यह भी बताना जरूरी समझता हूं कि एनपीसीआई के तरफ से UPI अब ‘tap & pay’ फीचर जल्द लाने वाला है, यह फीचर उस स्मार्टफोन में काम करेगा जिसमें NFC फीचर सपोर्ट करता हो । इससे यह होगा कि अब अपने फोन में tap करके भुगतान कर सकेंगे ।
  4. नया साल 2024 से अब आप शेयर बाजार में सीधा UPI के मदद से शेयर खरीद सकते हैं, पहले यह सुविधा नहीं था । यह सर्विस NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के द्वारा लागू किया गया है।
  5. UPI Lite : नए साल से UPI Lite वॉलेट का सीमा बढ़ा दिया गया है। अब आप 2000 रुपए तक UPI Lite के द्वारा ट्रांसफर कर पाएंगे और ऑफलाइन मोड में 500 रुपया ट्रांसफर कर सकेंगे , इसमें आपको कोई पिन पासवर्ड डालने का जरूरत नहीं पड़ेगा । पहले ऑफलाइन मोड में 200 रुपया तक ही सीमित था ।

आगे आने वाले समय में UPI में जो भी अपडेट्स आएंगे, उसे मैं आपके साथ शेयर करूंगा ।

यह भी पढ़ें : NPCI ने UPI यूजर्स के लिए जारी किया नोटिस, जल्दी पढ़ें

Spread the love

Leave a Comment