मोबाइल की बैटरी से हैं परेशान, तो जल्द करिए यह पांच काम, और हो जाइए पूरे दिन के लिए टेंशन फ्री

हेलो दोस्तों क्या आप भी अपने फोन की बैटरी के वजह से परेशान रहते हैं, क्या आपके फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है, तो आज मैं आपको इस लेख के जरिए वो 5 बातें बताने जा रहा हूं जिससे की आपको अपने फोन की बैटरी से परेशान ना होना पड़े ।

बहुत ऐसे कारण है जिससे कि आपके मोबाइल फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने लग जाता है बिना ज्यादा मोबाइल use किए हुए । ऐसा होने से लोगों को लगता होगा कि मेरे फोन की बैटरी खराब हो गया है वे फोन की बैटरी को बदलने को सोचते हैं ।

यह भी पढ़ें – IQOO Neo 9 Pro लॉन्च होने जा रहा है 22 फरवरी को, फीचर्स देखते रह जाओगे 

अक्सर कुछ लोग तो मोबाइल की बैटरी से परेशान हो कर नया मोबाइल लेने का मन बना लेते हैं । इस परेशानी को दूर करने के लिए ये 5 चीजें जो आपको अपने मोबाइल में करना होगा ।

  1. Network Management – इसका मतलब यह है कि जब आप फोन में Bluetooth, wi fi, GPS जैसे सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए इसे On या enable करते हैैं, इस्तेमाल करने के बाद बहुत सारे लोग इसे off या disable करना भूल जाते हैं जिससे कि बैटरी खपत का यह भी एक कारण है तो आप ऐसा गलती ना करें ।
  2. Screen Brightness – मोबाइल के Brightness Level को 100% रखना, बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने का यह भी एक कारण है, दूसरा मोबाइल के ऑटो ब्राइटनेस सेटिंग को on करके रखना । फोन के ब्राइटनेस लेवल इतना करके रखना है जिससे कि आपको फोन में सब कुछ दिख जाए । ब्राइटनेस लेवल 40 से 50% तक आपके आंखों के लिए सही रहेगा, इससे मोबाइल के बैटरी भी कम खपत होगी ।
  3. Sensor Management – आजकल देखें तो सभी मोबाइल में बहुत तरह के sensor देखने को मिलता है चाहे वह एंड्रॉयड हो या आईफोन । जैसे कि वॉइस कमांड, फेस अनलॉक इत्यादि । ये सब सेटिंग on करने से भी बैटरी जल्दी घटने लगत है और एक बात आप अपने फोन में एनिमेटेड वॉलपेपर का use ना करें क्योंकि इसमें बैटरी खपत ज्यादा होती है ।
  4. Background Running Application – आपको यह पता होना चाहिए कि जब आप फोन नहीं चला रहे होते हैं तो भी background में एप्प चल रहे होते हैं इससे बैटरी ड्रेन का भी बड़ा कारण माना जाता है, इसलिए फोन use कर लेने के बाद background एप्प को पुनः बंद कर दें । इससे फोन अच्छी खासी देर तक टिकी रहेगी ।
  5. जब आप फोन चार्ज कर रहे होते हैं तो फुल चार्ज हो जाने के तुरंत बाद बैटरी को चार्जिंग से हटा लें । बहुत सारे लोग ऐसा करते हैं कि जब वे रात को सोते हैं तो मोबाइल को चार्ज में लगा कर भूल जाते हैं जिससे कि मोबाइल के बैटरी लाइफ धीरे धीरे कम होने लगता है । एक बात और जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज करते हैैं तो ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें ।

यह भी पढ़ें – फरवरी में लॉन्च होने वाले हैं शानदार फोन, देखें पूरी लिस्ट इसके फीचर्स के साथ 

Spread the love

1 thought on “मोबाइल की बैटरी से हैं परेशान, तो जल्द करिए यह पांच काम, और हो जाइए पूरे दिन के लिए टेंशन फ्री”

Leave a Comment