Top 5 upcoming smartphone in February 2024 – हेलो साथियों, क्या आप बहुत दिनों से स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं पर कन्फ्यूजन के वजह से तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा फोन लेना सही रहेगा, तो जनवरी महीने तक रुक जाइए क्योंकि फरवरी के महीने में शानदार स्पेसिफिकेशन/फीचर्स वाले मोबाइल फोन लॉन्च होने वाले हैं।
तो चलिए हम आपको इस लेख के जरिए आपके बजट के हिसाब से उन 5 स्मार्टफोन के बारे में बताता हूं जिसे देख आप समझ सकेंगे कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए लेना अच्छा रहेगा या नहीं ।
वे 5 स्मार्टफोन जो फरवरी में लॉन्च होने वाले हैं –
- Vivo V30 Series
Vivo कंपनी के स्मार्टफोन जो की लाजवाब कैमरा के लिए जाना जाता है, वे आने वाले दिनों में Vivo V30 Series लांच होने वाला है । इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन एक साथ लॉन्च किए जाएंगे Vivo V30e, Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro 5G ।
Vivo V30 5G मोबाइल के बारे में बात करूं तो इसके डिस्प्ले 6.78 इंच, 1.5k curved AMOLED Screen, प्रोसेसर इसमें Snapdragon 7 Gen 3 chipset रहेगा, रियर कैमरा 50MP+8MP और फ्रंट कैमरा 50MP dual tone flash रहेगा, बैटरी 5000mah जो की 80w का चार्जर दिया रहेगा, रैम और स्टोरेज की बात करें तो बेस वेरिएंट 8GB/256GB रहेगा।
इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में यह सुनने को मिल रहा है कि Vivo V30 5G लगभग ₹35000 के आस पास रहने वाला है और यह फरवरी के लास्ट महीने में लांच होने वाला है ।
- Honor X9b 5G
Honor ब्रांड भी अपने नए स्मार्टफोन Honor X9b को लॉन्च करने की तैयारी में है । इस फोन में सॉफ्टवेयर Android 13 based Magic OS 7.2 पर रन करेगा, प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcom Snapdragon 6 Gen 1 chipset, डिस्प्ले इसके 6.78 इंच FHD+ AMOLED Screen Panel मिलेगा, RAM की बात करें तो यह दो वेरिएंट 8gb और 12gb में आएगा । स्टोरेज की बात करें तो 256gb इनबिल्ट रहेगा । रियर कैमरा इसमें 108MP और सेल्फी कैमरा 16MP देखने को मिलेंगे । बैटरी 5800mah और चार्जर 35w के रहेंगे ।
कीमत की बात करें तो यह 25 से 30 हजार के बीच में आएगा और यह 8 या 9 फरवरी को लॉन्च होने की ज्यादा संभावना है ।
यह भी पढ़ें – Samsung के इस फोन में मिलेंगे आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर्स, सभी को पीछे छोड़ने वाला है यह फोन
- Realme GT 5 Pro
Realme ब्रांड जो कि एक अच्छे price point के साथ अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करता हुआ जाना जाता है, वे अगले महीने Realme GT 5 Pro को लॉन्च करेगा । यह एक फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन रहेगा क्यूंकि इसके फीचर्स बहुत ही धांसू देखने को मिलेंगे । इस मोबाइल में प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दिए गए हैं, डिस्प्ले 6.78 इंच 1.5k AMOLED screen के साथ आएगा, रिफ्रेश रेट 144 Hz, ब्राइटनेस लेवल 4500nit, 12GB RAM और 256GB मेमोरी रहेगा, 5400mah बैटरी 100w का वायरलेस चार्ज सपोर्ट करेगा ।
इस फोन की कीमत 40 हजार के आस पास रहने वाला है । और यह 29 फरवरी 2024 को लॉन्च होने वाला है ।
- OPPO Reno 11F 5G
ब्रांड OPPO ने हाल ही में 11 सीरीज के दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और अब OPPO Reno 11F 5G को अगले महीने लॉन्च करने वाला है । खबर यह आ रहा है कि इस फोन में डिस्प्ले 6.7 इंच FHD+ Amoled screen दिया रहेगा, प्रोसेसर इसमें Mediatek Dimensity 7050 chipset , रिफ्रेश रेट 120 Hz, बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mah की होगी और 67w का फास्ट चार्जर रहेगा । RAM और इनबिल्ट स्टोरेज 8gb/256gb दिए रहेंगे । कैमरा इस फोन में 64MP+8MP+2MP , सेल्फी कैमरा 32MP की दी जाएगी ।
इसकी कीमत भी लगभग Vivo V30 के जैसा रहेगा मतलब 40 हजार रूपए के आस पास और यह 23 फरवरी को लॉन्च होने की संभावना है।
- IQOO Neo 9 Pro
IQOO company के मोबाइल जो कि भारत में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना रही है, वे अपने नए स्मार्टफोन IQOO Neo 9 Pro को भारत में 22 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है । इसके फीचर्स मैंने पहले ही इस मोबाइल के बारे में जानकारी शेयर कर चुका हूं । आप सर्च कर इसके बारे जानकारी ले सकते हैं । यह फोन जनवरी में ही कम्पनी लाने वाला था पर किसी कारणवश फरवरी में लॉन्च कर रही है । यह फोन आपको 30 से 35 हजार रुपए के बीच इसकी कीमत रहेगी ।
यह भी पढ़ें – Samsung galaxy S24 Ultra और iPhone 15 Pro Max दोनों में से कौन बेस्ट है, देखें इसके फीचर्स