Smart Gadget Business 2024 – हेलो दोस्तों, क्या आप भी कोई ऐसा बिजनस की तलाश में हैं जो कम पैसे लगा कर एक अच्छा मुनाफा कमाने का तरकीब ढूंढ रहे हैं तो यह बिजनस आपके लिए सही रहेगा ।
वो बिजनस Smart Gadget की Business है जिसे आप भीड़ भाड़ जैसे मार्केट में कोई अच्छी सी जगह shop खोल कर चला सकते हैं । आजकल के मार्केट में दिन ब दिन नए टेक्नोलॉजी देखने को मिल रहा है । स्मार्ट गैजेट्स लोगों के जीवन में हर दिन किसी ना किसी के काम आता रहता है ।
इस बिजनस को चलाने के लिए कितनी जगह चाहिए ?
इस Business के लिए आपको लगभग 200 से 300 SQ Feet स्पेस की आवश्यकता होगी साथ ही आप यह बिज़नस ऑनलाइन भी चालू कर सकते हैं ।
आवश्यक दस्तावेज (Documents Requirement)
इस Business को शुरू करने के लिए लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है। कुछ महत्वपूर्ण लाइसेंस जैसे – फर्म रजिस्टर, MSME (SSI), GST होना अनिवार्य है।
Smart Gadget Business को चलाने के लिए कितनी बजट होनी चाहिए ?
यहाँ आप 3 से 4 लाख रुपए की लागत में एक अच्छा सा बिजनस खड़ा कर सकते हैं । स्मार्टवॉच, फ़िटनेस बैंड, स्मार्टलॉक, headphone, पॉवर बैंक, ब्लूटूथ keyboard और mouse, इलेक्ट्रिक कैटल इत्यादि जैसे काफी सारे प्रोडक्टस आप सेल कर सकते हैं इसके अलावा Daily Use में आने वाले भी कई प्रोडक्टस आप रख सकते हैं यहाँ आप Imported Products पर अपनी ब्रांडिंग करके भी स्टार्ट कर सकते हैं या मार्केट में Available brands के प्रॉडक्ट बेच कर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Stock और Investment से जुड़ी बातें
- स्टॉक में आपका लगभग 3 से 4 लाख रुपए लगेगा ।
- दुकान के Interior खर्चे के लिए आपको 1 से 1.5 लाख रुपये तक की लागत होगी ।
- यह बिज़नस भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चला सकते हैं ।
- ऑनलाइन इस बिज़नस की Growth के लिए आपको मार्केटिंग पर कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा ।
कुल मिलाकर कितनी खर्च बैठेगी ?
बात करें Total Investment की तो लगभग 4-5 लाख यहाँ आपकी लागत होगी ।
कितनी कमाई हो सकती है ?
इस बिजनस के बारे में बात करूं तो आप महीने के 1 से 2 लाख रूपए आराम से कमा सकेंगे ।
इस बिजनस के लिए कोई लोन लेना चाहे तो वे क्या कर सकते हैं ?
- यह एक small scale का Business है यहाँ आपको प्रॉपर्टि के बिना भी लोन मिल सकता है यहाँ आप लोन भी ले सकते हैं और लिमिट भी बनवा सकते हैं।
- यहाँ आपको लघुउद्योग पर सरकारी रोजगार scheme में लोन लेने पर 30% की Subsidy मिल सकती है।
- यहाँ आप सरकारी बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन भी ले सकते हैं जहां आपको कम ROI पर Loan मिल जाएगा ।
- लोन लेने के आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने पड़ेंगे, जैसे कि- आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक डिटेल्स इत्यादि।
निष्कर्ष – कोई भी बिजनस शुरू करने से पहले आप जांच पड़ताल कर ले, जहां आप अपना बिजनस खोलना चाहते हैं वहां के मार्केट का हाल जान ले । क्यूंकि बिजनस में उतार चढाव लगा रहता है ।
यह भी पढ़ें :- पेट्रोल पम्प बिजनस 2024 में कैसे खोलें ? पूरी जानकारी जल्दी देखें ।