Truke Buds F1 Ultra – हेलो दोस्तों, क्या आप Truke ब्रांड का नाम सुने हैं अगर नहीं सुने हैं तो आपको बताना उचित समझूंगा कि यह भारत का TWS(ट्रू वायरलेस स्टरिओ) ब्रांड, एक उभरता हुआ ऐसा इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड कंपनी जो की सबको अपना दीवाना बना रहा है । जी हां, Truke भारत में अच्छे-अच्छे वायरलेस इयरफोन लॉन्च कर रहे हैं और लोगों को यह पसंद भी आ रहा है ।
Truke ने हाल ही में एक नया वायरलेस इयरबड लॉन्च किया है, और कम्पनी ने इसका नाम Buds F1 Ultra दिया है । यह इयरबड देखने में बहुत ही आकर्षित और टेक्नोलॉजी से भरपूर है । इस इयरबड में आपको हाई क्वालिटी वाले ऑडियो सुनने को मिलेंगे । इसके स्लीक डिजाइन और बैटरी इंडिकेटर बाकि इयरबड से अलग बनाता है ।
कब से ऑनलाइन स्टोर पर मिलना शुरू होगा ?
Buds F1 Ultra आपको 13 फरवरी, 2024 से ऑनलाइन स्टोर (फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, और कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट truke.in) पर उपलब्ध हो जाएगा ।
Buds F1 Ultra की कीमत क्या रहेगी ?
यह इयरबड 13 फरवरी से ऑनलाइन साइट पर ₹999 में बिकना शुरू हो जाएगा । सूत्रों से यह भी पता चला है कि कुछ समय के लिए यह इयरबड उस दिन आपको 200 रुपया डिस्काउंट में भी देखने को मिलेगा, इसलिए अगर आप Buds F1 Ultra को लेना चाहते हैं और डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहते हैं तो उस दिन आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर ध्यान देते रहना पड़ेगा ।
Buds F1 Ultra में खास फीचर्स क्या दिए गए हैं ?
Truke के इस इयरबड में बहुत सारे फीचर्स ऐसे दिए गए हैं जो कि इसको खास बनाता है, आईए जानते हैं –
- Buds F1 Ultra में सबसे पहला खास फीचर फास्ट चार्जिंग और हाई बैटरी बैकअप सपोर्ट दिया गया है । इसमें आपको 60 घंटे का प्लेटाइम बैकअप दिया गया है, 10 मिनट के चार्ज पर यह 100 मिनट तक दौड़ेगा ।
- इस इयरबड में आप ऑडियो को 3 तरह के इक्विलाइजर मोड में प्रीसेट कर सकते हैं । ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है ।
- अगर आप इसे खरीदते हैं तो इसमें आपको 1 साल की वारंटी मिल जाएगी । पूरे भारत में 350 सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं ।
- मोबाइल में गेम खेलते हैं तो इसमें अल्ट्रा लो लटेंसी और हाई कनेक्टिविटी की सुविधाएं भी मिलेगी ।
- नॉइज कैंसिलेशन अच्छे दिए गए हैं ।
यह भी पढ़ें – मोबाइल की बैटरी से हैं परेशान, तो जान लीजिए कारण, कहीं इसके वजह से तो नहीं