CBSE – हेलो साथियों, आज हम इस लेख में आपको CBSE यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10th और 12th ke फाइनल (वार्षिक) परिक्षा की तारीख अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। अगर आप भी या आपके परिवार में से कोई 10th और 12th की परिक्षा देने वाले हैं तो परिक्षा की तारीख आपको पता होना चाहिए।
CBSE 10th और 12th की परिक्षा 15 फरवरी, 2024 से शुरू होने जा रही है। 10th की परिक्षा 13 मार्च तक चलेगी और 12th की 2 अप्रैल तक।
यह खबर परिक्षा कंट्रोलर सन्यम भारद्वाज ने दिया हैं। उसने यह भी बताया कि बोर्ड ने परिक्षा डेटेशिट को बनाते समय दो विषयों के बीच प्रयाप्त गैप होनी चाहिए ताकि विद्यार्थी अच्छे से तैयारी कर परिक्षा दे सके ।
खासकर 12वीं परिक्षा के लिए जेईई जैसे परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है । 10:30AM बजे से 1:30PM तक परीक्षा का समय रखा गया है।
आइए आपको बताते हैं कि CBSE 10th और 12th के डेटशिट को कैसे डाउनलोड करें :-
1. अगर आपको CBSE 10th और 12th के डेटशिट को डाउनलोड करनी है तो आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
2. उसके बाद ‘Main Website‘ को क्लीक करें।
3. फिर Latest @ CBSE सेक्शन मे Date-Sheet for Class X & XII (233 KB) | Date-Sheet Class-X (920 KB)| Date-Sheet Class-XII (1620 KB) को क्लीक कर डेटशिट डाउनलोड कर सकते हैं l