गूगल जल्द ला रही है Private Space, अब आप छुपा सकेंगे फोन के ऐप्स

Private Space – हेल्लो दोस्तों, अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और आप अपने फोन में फोटोज, विडियोज, डॉक्यूमेंट आदि प्राइवेसी रखना चाहते हैं जो कि अभी तक एंड्रॉयड फोन में उपलब्ध नहीं हैं ।

Private space app feature

तो हो जाइए तैयार क्योंकि गूगल जल्द Private Space ऐप जैसा फीचर लाने की तैयारी में है और आपके काम को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

हाल ही दिनों में इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है। इसे एंड्रॉयड 14 QPR2 के अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा। यह फीचर कुछ दिन पहले BETA वर्जन के प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग में देखा गया है।

गूगल लगातार इस फिचर पर काम कर रही है, आपको बता देना चाहता हूं कि यह फीचर samsung फोन में सन् 2017 से ही मौजूद है, जो कि सिक्योर फोल्डर के नाम से आता है।

सूत्रों से पता चला है कि Private Space का यह फीचर गूगल जल्द ही लॉन्च करने वाली है । इस फीचर के आ जाने के बाद आप अपने ऐप को पिन या बायोमेट्रिक की मदद से लॉक कर सकते हैं।

आपको ध्यान देना पड़ेगा कि यदि आप किसी ऐप को प्राइवेट फोल्डर में रखेंगे तो उस ऐप के नोटिफिकेशन भी लॉक हो जायेंगे।

इस फीचर के आ जाने के बाद आपके मोबाइल में कोई दूसरा शख्स आपके ऐप को खोज नहीं पाएगा। कहा जा रहा है कि यह फीचर सभी एंड्रॉयड फोन में लागू किया जाएगा।

एंड्रॉयड यूज़र को मिले यह ख़ास फीचर

गूगल ने अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट और फीचर्स पेश कर दिए हैं। इनमे कईं सारे फीचर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए लाए गए हैं। साथ ही Google tv और WearOS पर चलने वाले स्मार्टवॉच के लिए कंपनी बहुत सारी फीचर्स दे रही है। गूगल ने इधर स्टीकर कॉम्बिनेशन के लिए emoji kitchen पेश किया है।

Spread the love

1 thought on “गूगल जल्द ला रही है Private Space, अब आप छुपा सकेंगे फोन के ऐप्स”

Leave a Comment