Infinix Note 40 Pro 5G : 108MP रियर कैमरा, JBL वाला स्पीकर, 5000mah की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी ही

स्मार्टफोन कम्पनी Infinix ने भारतीय बाजार में एक बहुत ही अच्छे डिसेंट बजट में फ्लैगशिप किलर जैसा फोन लॉन्च कर दिया है । Infinix अपनी नई नोट सीरीज को आगे की और बरकरार रखते हुए Infinix Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है । इस कीमत में शायद ही कोई ऐसा मोबाइल के ब्रांड्स हो जो इतने फीचर्स भर भर कर दिए हो ।

Infinix Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन 12 अप्रैल, 2024 को लॉन्च हुआ है, और इस फोन की कीमत ₹21,999 रखा गया है, अगर आपके पास HDFC के क्रेडिट कार्ड है तो आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से 2000 रुपए के डिस्काउंट में ₹19,999 में खरीद सकते हैं । नीचे इस फोन के बारे में डिटेल्स में जानकारी दिया गया है ।

Infinix Note 40 Pro 5G : Full Specifications

Display – 6.78 इंच का full hd+ Amoled स्क्रीन दिया गया है, रिफ्रेस रेट 120hz, रेजोल्यूशन 1080×2436, गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन, बेजल लेस पंच होल डिस्प्ले के साथ ।

Brightness – इस फोन में peak brightness 1300 nits दिया गया है साथ ही साथ 2160hz PWM Dimming।

Camera – Infinix Note 40 Pro के प्राइमरी कैमरा की बात करें तो यह 108MP+2MP+2MP ट्रिपल सेटअप कैमरा क्वाड LED फ्लैश के साथ, और फ्रंट कैमरा 32MP डुअल LED फ्लैश के साथ दिया गया है ।

Processor – इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 Soc, एंड्रॉयड 14 पर रन करने वाला है । UFS 2.2 ।

RAM/ROM – रेम और स्टोरेज (RAM/ROM) इस फोन में 8GB+256GB दिया गया है । प्रो+ वेरिएंट वाला सेट 12GB+256GB का कीमत 24,999 रुपए रखा गया है ।

Battery – 5000mah की बड़ी बैटरी दिया गया है, साथ ही साथ 45w की फास्ट चार्जिंग, 20w का वायरलेस चार्जिंग । USB A to C केबल दिया गया है।

Speakers – इस फोन में JBL के डुअल स्टेरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

Sensors – जायरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास और आईआर ब्लास्टर दिया गया है।

Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन के साथ में कर्व्ड डिस्प्ले स्क्रैच गार्ड दिया गया है जो कि पहली बार किसी मोबाइल कंपनी ने दिया हो और साथ ही साथ मैग्नेटिक केस भी दिया गया है । फोन के बैक साइड वेगन लेदर के साथ देखने को मिलेगा । 3000mah का पावरबैंक भी मिलने वाला है। ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है और इसमें NFC का सपोर्ट भी मिलने वाला है। फोन में IP53 का सर्टिफिकेशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Motorola Edge 50 Series वैश्विक स्तर पर 16 अप्रैल को लॉन्च होगा, जाने क्या क्या होंगे फीचर्स

Spread the love

Leave a Comment