Vivo T3X 5G :- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Vivo ब्रांड आए दिन एक से बढ़कर एक मोबाइल को भारतीय बाजार में पेश करता रहता है, कंपटीशन को देखते हुए विवो ने आज 17 मार्च, 2024 को कम बजट में Vivo T3X 5G को लॉन्च कर दिया है जो कि फीचर्स को देख एक अच्छा फोन आप कह सकेंगे, वैसे भी Vivo ने बताया है कि इस रेंज में अब तक का सबसे बेस्ट फोन है Vivo T3X 5G ।
Vivo का यह फोन Vivo T2X 5g का अपग्रेडेड वर्जन है जो कि पिछले साल इसी महीने अप्रैल में ही लॉन्च हुआ था, लोगों को यह फोन काफी ज्यादा पसंद आया, ऑनलाइन फ्लिपकार्ट में जा कर इसके रिव्यू को पढ़ सकते हैं, औसतन 4.5/5 का रेटिंग दिख रहा है, इसी को देखते हुए Vivo ने इसके सक्सेसर Vivo T3X 5G को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, आईए इस फोन के बारे में मैं आपको डिटेल्स में जानकारी देता हूं।
Vivo T3X 5G :- Full Specifications
Display – 6.72 इंच का full HD+ IPS LCD स्क्रीन दिया गया है जो कि बहुत ही स्लिम दिखता है, रिफ्रेस रेट 120hz, रेजोल्यूशन 2408×1080 ।
Color – यह फोन दो color में लॉन्च किया गया है, Celestial Green और दूसरा Crimson Bliss ।
Brightness – इस फोन में peak brightness 1000 nits दिया गया है जो कि धूप में भी स्क्रीन अच्छे से देख सकेंगे ।
Camera – Vivo T3X 5G मोबाइल में पीछे का कैमरा फ्लैट गोल शेप में दिया गया है जो कि प्रीमियम सा दिखता है, इसके प्राइमरी कैमरा की बात करें तो यह 50MP+2MP डुअल सेटअप कैमरा, और फ्रंट कैमरा 8MP दिया गया है । फुल एचडी रिकॉर्डिंग भी दिया गया है।
Processor – इस फोन में snapdragon 6 gen 1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो कि 4nm पर आधारित है । Fun touch OS 14 जो कि एंड्रॉयड 14 के साथ रन करने वाला है ।
RAM/ROM – रेम और स्टोरेज बेस वेरिएंट वाला फोन में 4GB+128GB दिया गया है । आप इसे 1TB तक एक्सपैंड कर सकेंगे।
Battery – 6000mah की बड़ी बैटरी दिया गया है, साथ ही साथ 44w की फ्लैश चार्जिंग भी दिया गया है।
Speakers – डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है और इस फोन में साउंड क्वालिटी बहुत ही लाजवाब है ।
Rating – Vivo T3X 5G फोन में IP64 का रेटिंग दिया गया है जो कि धूल और पानी से बहुत हद तक झेल सकता है।
Sensors – जायरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इ-कंपास और मोटर दिया गया है।
Fingerprint sensor – फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले स्क्रीन में न देकर साइड माउंट में दिया गया है, जो कि बहुत तेजी से लॉक खुलते देखने को मिलेगा ।
Updates – इस फोन में 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट दिया गया है और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा ।
Vivo T3X 5G मोबाइल फोन की कीमत ?
यह फोन 24 अप्रैल से आपको फर्स्ट सेल में मिलना स्टार्ट होगा और इसके कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट वाला सेट मतलब (4GB+128GB) का कीमत 13500 रुपए रखा गया है, अगर आपके पास HDFC या SBI के क्रेडिट कार्ड है तो आप इसे 1000 रुपए का डिस्काउंट में मिल जायेगा मतलब आप इसे 12500 रुपए में ले सकेंगे ।
जबकि 6GB+128GB और 8GB+128GB वाले वेरिएंट में 1500 रुपए डिस्काउंट के साथ ₹13500 और ₹15000 में मिल जायेगा ।
यह भी पढ़ें – Infinix Note 40 Pro 5G : 108MP रियर कैमरा, JBL वाला स्पीकर, 5000mah की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी ही