Moto Edge 50 Fusion 5G : हेलो दोस्तों, Moto Edge 50 Pro 5G के अपार सफलता के बाद मोटोरोला कम्पनी अब Moto Edge 50 Fusion 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां, कुछ दिन पहले कम्पनी इस आने वाले फोन के बारे में कुछ फीचर्स रिवील किया था पर कब लॉन्च होगा ये नहीं बताया था, लेकिन अब डेट कन्फर्म्ड हो गया है और साथ ही साथ लगभग सारे फीचर्स भी निकल कर आया है।
Moto Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 16 मई, 2024 को रखा गया है । उसी दिन कम्पनी के द्वारा सारी जानकारी इस फोन से संबंधित बता दिए जायेंगे । सूत्रों के अनुसार, कुछ Specifications का पता चल गया है, नीचे उस specs के बारे में आप जान सकते हैं।
Moto Edge 50 Fusion 5G : इस फोन में कौन-कौन सा फीचर्स मिलने वाला है ?
Display – Moto Edge 50 Fusion 5G के डिसप्ले के बारे में यह पता चला है कि 6.67″ इंच pOLED 3D Curved डिसप्ले मिलने वाला है, जिसमे की रिफ्रेश रेट 144hz, Corning Gorilla glass 5 का प्रोटेक्शन दिया रहेगा ।
Peak Brightness – Brightness इस फोन में 1600 nits, IP68 का अंडर वाटर प्रोटेक्शन दिया रहेगा ।
Processor – इस फोन में Snapdragon 7S Gen 2 का पॉवरफुल प्रॉसेसर मिलने वाला है और यह 12GB RAM तक जोड़ा गया है ।
Camera – कैमरा की बात करें तो प्राइमरी कैमरा में 50MP Sony LYTIA 700C मिलने वाला है, 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है और सेल्फी कैमरा 32MP दिया रहेगा ।
Battery – 5000mah की बड़ी बैटरी इस फोन में मिलने वाला है और 68watt का फास्ट चार्जर भी दिया रहेगा ।
Colors – Moto Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन तीन कलर्स में देखने को मिलेगा । वो तीन कलर्स Hot Pink, Forest Blue और Marshmallow Blue है ।
Updates – OS अपडेट्स इस फोन में 3 सालों तक मिलता रहेगा और Security अपडेट्स 4 सालों तक ।
Moto Edge 50 Fusion 5G फोन के कीमत अभी तक कम्पनी के तरफ से कोई चर्चा नहीं किया है, पर सम्भावित कीमत बेस वेरिएंट (8GB+256GB) 25 हजार रुपए के आस पास रहने वाला है ।
यह भी पढ़ें : – मई के महीने 5 top स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जाने वो 5 मोबाइल के बारे में ।