बैंक ऑफ़ इंडिया ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना किया लॉन्च

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र :- हेलो दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के द्वारा महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे भारत की हर महिला को जानना चाहिए ।

महिलाएं देश की सम्मान है सरकार भी महिला सशक्तिकरण पर लगातार काम कर रही हैं, गत वर्षो में बहुत सारी योजनाएं महिलाओं के लिए लागू हो रही है। महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक सुधार पर भी काम किया जा रहा है ।

बैंक ऑफ़ इंडिया भी इसी कार्य में आगे बढ़ चढ़ कर महिलाओं के लिए यह योजना पर काम कर रही है, 2023 में महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना लॉन्च किया गया है।

क्या है इस योजना में :-

यह योजना सभी आयु वर्ग की महिलाएं और लड़कियों के लिए समर्पित है, इस योजना में लड़कियों और महिलाओं को निवेश और बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इरादे से तैयार की गई है ।

इसमें एकल प्रकार का खाता होना चाहिए। यह योजना 2 साल की अवधि के लिए 7.5 % की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर महिलाओं और लड़कियों के नाम पर दो लाख रुपए तक की जमा सुविधा प्रदान करता है ।

निवेश कितना कर सकते हैं :-

  • खाते में कम से कम ₹1000 की धनराशि जमा की जा सकती है ।
  • ₹2,00,000 की अधिकतम सीमा इसमें एक खाते के लिए लागू है ।

व्याज की दर :-

इस योजना में जमा की गई धनराशि पर 7.5% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दिया जाएगा या ब्याज की तिमाही आधार पर संशोधित किया जाएगा ।

समय से पहले निकासी करने पर :-

अगर कोई महिला खाता के maturity से पहले निकलना चाहती है तो उसे 1 वर्ष की समाप्ति के बाद ही 40% धन ही निकाल पाएगी ।

लाभ :-

  1. 100% सुरक्षित और संरक्षित ।
  2. 7.5% की सुरक्षित ब्याज दर ।
  3. कम से कम समय में खाता खुलेगा ।
  4. 2 लाख निवेश करने पर 2 वर्षों में ₹2,32,044 पाएं।

खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  1. पासपोर्ट साइज फोटो ( अनिवार्य)
  2. पैन कार्ड ( अनिवार्य )
  3. आधार कार्ड ( अनिवार्य )
  4. मतदाता पत्र
  5. पासपोर्ट

आपके नजदीकी किसी भी बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में यह योजना उपलब्ध है, 2 साल पूरे होने पर जमा की गई धनराशि मैच्योर हो जाएगी और खाता भारत के खाते पर भुगतान कर दिया जाएगा बैंक आफ इंडिया के ऐप पर भी फॉर्म आवेदन कर सकते हैं ।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र – फॉर्म डाउनलोड नीचे दिए गए लिंक से करें :-

खाता खोलने के लिए फॉर्म – क्लिक करें

खाता बंद करने के लिए फॉर्म – क्लिक करें

Spread the love

Leave a Comment