Best 5 Upcoming Mobiles in May 2024 : मई के महीने यह शानदार फोन लॉन्च होने जा रहा, जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

हेलो दोस्तों, क्या आप मई के महीने मोबाइल लेने की सोच रहें पर आपके दिमाग में कन्फ्यूजन अभी भी है कि कौन सा स्मार्टफोन लेना सही रहेगा तो आज मैं आप सभी लोगों के कन्फ्यूजन को दूर कर दूंगा, क्योंकि मैंने इस आर्टिकल के जरिए Best 5 Upcoming Mobiles in May 2024 के बारे में जानकारी आप लोगों तक शेयर किया हूं ।

इस आर्टिकल में Best 5 Upcoming Mobiles जो मई के महीने में लॉन्च होने वाले हैं इसके फीचर्स और बजट को देखते हुए आप सही से समझ पायेंगे और सिलेक्ट भी कर पाएंगे कि कौन सा मोबाइल लेना सही रहेगा और कौन सा गलत । तो आइए जानते हैं वो 5 मोबाइल के बारे में –

Best 5 Upcoming Mobiles in May 2024 : Full Specifications

  1. Oneplus Nord 4 5G – OnePlus का यह फोन सुनने में आ रहा है कि मई के महीने में ही लॉन्च होने वाला है, काफी सारे OnePlus स्मार्टफोन के फैंस इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फोन के बारे में बात किया जाए तो डिस्प्ले 6.74″ इंच full HD+ Amoled स्क्रीन, 120hz रिफ्रेश रेट, 2772X1240 रेजोल्यूशन, 2150 पीक ब्राइटनेस, snpadragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा दिया रहेगा । एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा और सुनने में आ रहा है सॉफ्टवेयर अपडेट्स 3 सालों तक दिया जाएगा । कीमत की बात करें तो यह 30 हजार रुपए के आस पास रहने वाला है ।
  2. Vivo V30e 5G – Vivo का यह स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में तहलका मचाने वाला है क्योंकि Vivo V30 सीरीज फ़ोन की बिक्री अच्छी खासी हुई है । इस फोन के बारे में बात करें तो डिस्प्ले 6.78″ इंच full HD+ Amoled स्क्रीन दिया गया है । रिफ्रेश रेट 120hz दिया गया है, रेजोल्यूशन 1080X2400, कैमरा इस फोन में 50MP और सेल्फी कैमरा भी 50MP दिया गया है। प्रोसेसर इस फोन में स्नैपड्रेगन 6 Gen 1 और इसमें Android 14 funtouch OS भी दिया गया है। 5500mah की बैटरी, 44w का फास्ट चार्जर दिया गया है । इस फोन की कीमत ₹27,999 (8/128gb) है ।
  3. Moto Edge 50 Fusion – Motorola के Edge सीरीज का फोन भारतीय बाज़ार में छा गया है । जी हां, Moto Edge 50 Pro 5G के फोन सभी को पछाड़ते हुए बहुत आगे निकल गया है, इसके फीचर्स लोगों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसको देखते हुए Moto ने इसके एक और सीरीज Moto Edge 50 Fusion लॉन्च करने का फैसला किया है । इस फोन के बारे में बात करें तो यह 6.7″ इंच Full HD+ poled डिसप्ले देखने को मिलेगा । इसमें 144hz रिफ्रेश रेट, snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया रहेगा । 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा । 5000mah की बैटरी इस फोन में इनबिल्ट रहेगा , 68w फास्ट चार्जर के साथ । कीमत इस फ़ोन का लगभग ₹25000 के आस पास रहने वाला है ।
  4. Samsung Galaxy M35 5G – Samsung इसी महीने M सीरीज का फोन लॉन्च कर सकता है, हालांकि, M सीरीज में बहुत सारे फोन लॉन्च किए जा चुके हैं। लेकिन इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा । इस फ़ोन के फीचर्स की बात करें तो यह 6.6″ इंच full HD+ सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकता है । 120hz रिफ्रेश रेट, Exynos 1380 का चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा । 6000mah की बैटरी के साथ 25w चार्जर दिए रहेंगे । 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी कैमरा 32MP पंच होल कैमरा देखने को मिल सकता है। 25000 रुपए के आस पास कीमत देखने को मिलेगा।
  5. IQOO Z9X 5G – यह फोन 15000 रुपए के आस पास देखने को मिल सकता है और यह Vivo T3X 5G को टक्कर देने वाला है । इस फोन के बारे में बात करें तो इसके डिस्प्ले 6.72″ इंच full HD+ IPS LCD स्क्रीन देखने को मिलेगा । 120 hz रिफ्रेश रेट, snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा । 50MP का कैमरा दिया रहेगा और सेल्फी कैमरा 8MP का । 6000mah की बड़ी बैटरी के साथ 44w का फास्ट चार्जर दिए रहेंगे ।

यह भी पढ़ें :- Motorola G64 5G : मोटोरोला का सबसे ज्यादा बिकने वाला G सीरीज का यह फोन, देखें इसके फीचर्स

Spread the love

Leave a Comment