Suhas Gopinath सक्सेस स्टोरी :- हेलो दोस्तों आज मैं आपको Suhas Gopinath के सक्सेस स्टोरी बताने जा रहा हूं जिसे सुनते ही आपको इनसे प्रेरणा मिलेगी। जी हां मैं इस लेख में दुनिया के कम उम्र के CEO के बारे में बताने जा रहा हूं।
Suhas Gopinath का जन्म 4 nov, 1986 में बेंगलुरु में हुआ, उनकी मां एक गृहणी थी । उनके पिता MR Gopinath भारतीय सेना में डिफेंस के वैज्ञानिक थे । उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई बैंगलोर के एयर फोर्स स्कूल से किए ।
Gopinath को स्कूल के समय में नए कंप्यूटर चलाने का शौक पूरा था । लेकिन उसके पास कंप्यूटर नहीं था वह घर के पास में साइबर कैफे में जा कर वे नए नए स्किल्स सीखते गए ।
Gopinath को साइबर कैफे में किराए देने के लिए पैसे नही रहते थे तो साइबर कैफे के मालिक उसे पार्ट टाइम जॉब के लिए रख लिया दोपहर के 1 से 4 बजे तक के लिए उसके व्यवसाय को चलाने के लिए । Suhas Gopinath के लिए यह पहली नौकरी था वो भी 12 साल के उम्र में।
Gopinath ने साइबर कैफे में ज्यादा समय देने लगा वेबसाइट डिजाइन सीखने के लिए, कुछ समय बाद वो इस फील्ड में एक्सपर्ट बन गया, इससे उसको क्लाइंट मिलना शुरू हो गया । पैसे भी अच्छे खासे कमाने लगा ।
13 साल के उम्र में उसने कंप्यूटर भी खरीद लिया । 14 साल में वो प्रोफेशनल वेब डिजाइनर बन गया और उसने coolhindustan.com के नाम से वेबसाइट बनाए।
कुछ महीनों बाद, gopinath का टैलेंट दिन ब दिन फैलता गया । अच्छे खासे कंपनी उन्हें जॉब ऑफर देने लगे, अमेरिका से भी एक आईटी प्रोफेशनल कंपनी से नौकरी भी ऑफर हुई । वे बिल गेट्स के जैसे अमीर शख्स बनना चाहते थे । लेकिन उसने ये ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया ।
कैसे मिला सक्सेस
14 साल के उम्र में ही वो 2000 में ”global Inc.” कंपनी की स्थापना की, जो की मोबाइल और वेब से संबंधित समस्याओं को हल करते थे।
”Global Inc.” कंपनी खड़ा करना इतना आसान नहीं था । उनका यह कम्पनी का नाम ‘ग्लोबल’ या ‘ग्लोबल सॉल्यूशंस’ रखना चाहते थे। लेकिन उनके उम्र के वजह से इंडिया में अनुमति नहीं मिला।
वे इसके लिए कैलिफोर्निया, usa गए और वहां जाकर इस कम्पनी को पंजीकृत किया । तब जा कर उस कम्पनी का नाम ”Global Inc.” पड़ा।
इस कम्पनी में वो काम करता गया और 17 साल के उम्र में वो ”Global Inc.” के CEO बन गए, और यहीं से उसे कम उम्र के CEO बनने का उपाधि मिला ।
कंपनी 1 साल में 1 लाख रुपए कमाए और दूसरे साल में 5 लाख का बिजनेस किया । लेकिन Suhas Gopinath ka सपना एक एंटरप्रेन्योर बनने का था, इसके लिए वो बहुत सारे चुनौतियों का सामना करना पड़ा ।
उनके कम उम्र के वजह से कोई भी बिजनेसमेन उसके कंपनी में निवेश करना नहीं चाहता था। वे अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताए की कोई भी उनको गंभीरता से नहीं लिया ।
उनके क्लाइंट्स भी उन पर विश्वास नहीं रखता था । बिजनेस को डील करने के लिए उनके माता पिता से मिलना चाहते थे, लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि उनके माता पिता को भी ये नही पता था कि उनका बेटा क्या कर रहा है ।
Suhas Gopinath बहुत नाम कमाए, उन्हें यूरोपीय संसद का ‘यंग अचीवर’ पुरस्कार भी मिला । कर्नाटक में भी उन्हें राज्योत्सव पुरस्कार दिया गया। 2008-2009 में World Economic Forum द्वारा ‘Young Global leader’ सम्मानित उपाधि से नवाजा भी गया।
17 साल के उम्र में BBC और वॉशिंगटन टाइम्स जैसी अंतरराष्ट्रीय मिडिया ने उन्हें सबसे कम उम्र के CEO में सूचीबद्ध भी किया ।
उनके बिज़नेस में अब यूएसए , स्पेन , ऑस्ट्रेलिया, यूके और इंडिया सहित 14 देशों में मौजूद है। आज उनकी कंपनी की कीमत 100 करोड़ रुपये है। उनका नेटवर्क लगभग 5 मिलियन यूएस डॉलर हो गया है।
1 thought on “जानिए Suhas Gopinath के बारे में जिन्होंने 12 साल में ही काम करना शुरू किया और 17 साल के उम्र में बन गए दूनिया के नंबर 1 CEO”