हैलो साथियों , अगर आप बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो आप IBPS RRB PO Mains की ऑनलाइन परीक्षा जरूर दिए होंगे, IBPS RRB PO Mains स्कोर कार्ड ऑफिशियल मतलब उसके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
IBPS RRB PO Mains ऑनलाइन परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को हुआ था। कैंडिडेट स्कोर कार्ड के साथ IBPS RRB PO, स्केल-I कट ऑफ मार्क्स भी देख सकते हैं।
IBPS RRB PO 2023 भर्ती परीक्षा में कुल सीटें 3374 है। जो कैंडिडेट्स IBPS RRB PO Mains की ऑनलाइन परीक्षा पास कर ली है अब उन्हें इंटरव्यू की तैयारी में लग जानी चाहिए ।
IBPS RRB PO Mains स्कोर कार्ड को चेक करने के लिए www.ibps.in जो कि यह आधिकारिक वेबसाइट है आप यहां जा कर चेक कर सकते हैं।
1 thought on “IBPS RRB PO Mains स्कोर कार्ड आफिसीयल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जल्दी देखें”