Mission Raniganj : मिशन रानीगंज के नायक

हाल ही में आई फिल्म ‘Mission Raniganj‘ में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई, आपके मन में भी सवाल होगा आखिर है कौन ‘जसवंत सिंह गिल‘ ?

अमृतसर में जन्में जसवंत सिंह गिल कॉल इंडिया लिमिटेड के खनन अफसर बने थे, उनकी पढ़ाई धनबाद के आईएसएम कॉलेज से हुई, साल 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में ‘महावीर कोलियरी‘ में कोयला खदान में जमीन धस जाने से पानी भर गया जिसमें 65 मजदूर अंदर फस गए। वे बहुत ही शांत स्वभाव के थे।

कैप्सूल गिल – यह नाम उन्हें फंसे हुए कर्मचारियों को बाहर निकालने के कारण दिया गया कैप्सूल बनाने का आईडिया उन्हें कथा और वह बहुत काम आया जिससे 65 मजदूर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सका।

मिले थे यह अवार्ड – जसवंत सिंह गिल के शानदार रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उन्हें कई अवार्ड मिले उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है उन्हें 2013 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला था।

Jaswant Singh Gill

कब हुआ निधन – 26 नवंबर साल 2019 को उनका निधन हुआ उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं।

Spread the love

Leave a Comment