OnePlus Pad 2: 8 Gen 3 Platform और Powerful 9510mAh बैटरी जानें फीचर्स

OnePlus ने अपने नए टैबलेट OnePlus Pad 2 के साथ धमके दर एंट्री की है OnePlus फैन बहुत पसंद आ रहा हैं ये टैबलेट । इस टैबलेट में अत्याधुनिक स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स शामिल हैं, जो इसे बाजार में मौजूद अन्य टैबलेट्स से अलग बनाते हैं। इस ब्लॉग में हम OnePlus Pad 2 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में आगे डिटेल में बताएंगे।

OnePlus Pad 2 Specifications

डिज़ाइन : OnePlus Pad 2 में प्रीमियम और स्लीक डिज़ाइन है । इस फ़ोन की लंबाई 26.87 सेमी , चौड़ाई: 19.51 सेमी और मोटाई: 0.65 सेमी है । इस फोन की वजन लगभग 584 ग्राम है।

डिस्प्ले : OnePlus Pad 2 में 12.1 इंच का LCD 7:5 ReadFit डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता  है। रिज़ोल्यूशन: 3000 x 2120 पिक्सल PPI: 303 और 144Hz की रिफ्रेश रेट है । साथ ही इस फोन में 600 निट्स ब्राइटनेस दी गई है । इसका 7:5 रेशियो आपको पढ़ने और मल्टीमीडिया के लिए एक बढ़िया अनुभव देता है।

कैमरा : OnePlus Pad 2 का कैमरा सेटअप भी काफी बेहतरीन है । इस फोन के रियर में 13MP का मेन कैमरा है जिस से आप 4K @ 30 fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है । फ्रंट कैमरा में 8MP का कैमरा दिया गया है जिसमे आप हाई क्वालिटी में वीडियो कॉल और 1080p @ 30 fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है ।

बैटरी और चार्जिंग : OnePlus Pad 2 में 9510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे ये लंबे समय तक चलती है।

परफॉरमेंस : OnePlus Pad 2 मे काफ़ी शानदार प्रोसेसर है जिसमें आप मल्टीटास्किंग हो, हेवी एप्लिकेशन्स हो, या गेमिंग आसानी से कर सकते है  क्योंकि इस के प्रॉसेसर की स्पेसिफिकेशंस कुछ इस प्रकार है :

  • प्रोसेसर: 8 Gen 3 प्लेटफॉर्म
  • जीपीयू: Adreno™ 750 @ 903MHz
  • सीपीयू: Qualcomm® Kryo™ up to 3.3GHz, 8 Cores, 64-bit Architecture
  • रैम: LPDDR5x @4224MHz (8GB) और LPDDR5x @3686.4MHz (12GB)
  • स्टोरेज: 128GB/256GB UFS3.1 @ 2Lanes HS-Gear4

OnePlus Pad 2 Key Features

  • Processor : 8 Gen 3 Platform
  • RAM : 8GB/12GB LPDDR5x
  • Display : 12.1 इंच LCD 7:5 ReadFit Display
  • Camera : 13 MP Rear Camera, 8 MP Front Camera
  • Battery : 9510mAh, 36.99Wh
  • Connectivity : Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB 3.2 Gen1
  • Operating System : OxygenOS 14.1

ये भी पढ़ें : Poco M6 Plus 5G : 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Best स्मार्टफोन

Spread the love

Leave a Comment