Oppo A59 5G :- हेलो दोस्तों, अगर आप Oppo कम्पनी के स्मार्टफोन के फैन हैं तो आपको यह बताना जरूरी समझता हूं कि ओप्पो ने नए मॉडल के 5g फोन को लॉन्च कर दिया है । आज हम आपको इस लेख में Oppo A59 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहा हूं।
ओप्पो ने कल 22 दिसंबर 2024 को Oppo A59 5G मोबाइल लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल फोन स्टाइलिश लुक के साथ, कम बजट में हमलोगो के बीच पेश किया है। इनके फीचर्स बहुत ही कमाल के हैं ।
इस मोबाइल के बॉडी थोड़ी स्लिम है लेकिन हाथ में पकड़ने पर आरामदायक है। यह मोबाइल नए साल में खरीदने पर कंपनी ऑफर भी दे रही है। यह मोबाइल ओप्पो A58 को रिप्लेस करेगा ।
Oppo A59 5G :- फीचर्स क्या-क्या दिए गए हैं
- RAM – 4gb, 6gb, आप इसे 6gb extend कर सकते हैं ।
- ROM – 128GB, expandable storage upto 1 TB
- CAMERA– Front:- 8MP, Rear:- 13MP+2MP
- COLOUR – Silk Gold, Starry Black
- OS – Android 13
- Battery – 5000mah
- Display – 6.56 inch, HD+ LCD display
- Refresh Rate – 90 hertz
- Charger – 33watt Supervooc charger
- Connectivity – Supports 5g band
- Processor – Mediatek Dimensity 6020 l Octacore l 2.2 GHz
- Graphics – Mali-G57 GPU
यह मोबाइल फोन आप Oppo कम्पनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर 25 दिसंबर, 2024 से ऑर्डर कर सकते हैं। यह फोन ईकॉमर्स वेबसाईट पर भी 25 दिसंबर से ऑनलाइन उपलब्ध हो जायेगा । ओप्पो के ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी जा कर ले सकते हैं।
इस मोबाइल फोन की कीमत 4gb+128gb वाला वेरिएंट आप इसे ₹14,999 और 6gb+128gb वाला वेरिएंट ₹16,999 में खरीद सकेंगे । कुछ क्रेडिट कार्ड पर आपको डिस्काउंट देखने को मिलेंगे ।
यह भी पढ़ें – Xiaomi कंपनी Redmi note 13 लॉन्च करने जा रही है, शानदार फिचर्स है इसमें, जल्दी देखें
1 thought on “Oppo A59 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स”