Realme 12x 5G – अगले महीने अप्रैल को realme लेकर आ रहा है भारतीय बाजार में अपना नया मोबाइल फोन Realme 12x 5G, यह फोन रियलमी 11x 5G का सक्सेसर रहेगा, पर कीमत के मामले में इससे भी कम । जी हां, Realme 12x 5G मोबाइल फोन की कीमत पिछले 11x 5G फोन से, 3 हजार रुपए कम में मिलेंगे ।
हाईलाइट
- भारत में पहली बार ₹12000 के इस मोबाइल में 45वॉट का supervooc चार्जर का सपोर्ट ।
- एयर जेस्चर फीचर सपोर्ट मोबाइल फोन ।
- Realme 12x 5G फोन में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।
इस बार realme ने दावा किया है कि इस बजट में कोई भी फोन इतना फीचर्स नहीं दिया है जितना की रियलमी के इस फोन में मिलने वाला है। स्लिम डिजाइन का यह फोन जितना खूबसूरत उतने ही इसके फीचर्स आपको पसंद आने वाला है ।
Realme 12x 5G के फोन में क्या क्या फीचर्स देखने को मिलेगा ?
डिसप्ले – Realme 12x 5G मोबाइल फोन के डिस्प्ले 6.72 इंच full HD+, IPS पैनल ,120hz रिफ्रेस रेट के साथ आने वाला है ।
प्रोसेसर – Realme के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 6nm 5g चिपसेट रहेगा, को की एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है । एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा ।
ब्राइटनेस – ब्राइटनेस की बात करें तो Realme 12x 5G मोबाइल में 950 पीक ब्राइटनेस दिया रहेगा ।
RAM/ROM – 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा ।
कैमरा – इस फोन में 50MP+2MP का AI कैमरा दिया रहेगा और सेल्फी कैमरा 8MP का देखने को मिलेगा ।
स्पीकर्स – Realme 12x 5G मोबाइल फोन में dual stereo speakers देखने को मिलेगा ।
बैटरी – इस मोबाइल में 5000mah की बैटरी दिया रहेगा और 45वॉट का supervooc चार्जर के साथ आने वाला है। 12000 की कीमत पर कोई भी ब्रांड ऐसा चार्जर नहीं दिया है ।
यह फोन भारतीय बाजार में 2 अप्रैल 2024 को लॉन्च होने वाला है । इसे आप Realme के आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे । Realme 12x 5G फोन की बेस वेरिएंट की कीमत ₹12000 होगा ।
यह भी पढ़ें :- अप्रैल 2024 में 5 जबरदस्त मोबाइल भारत में लॉन्च होने वाला है, जानिए इस फोन के बारे में।