RRB ALP Recruitment 2024 :- हेलो साथियों, रेलवे ने नए साल में आपके लिए नई भर्ती लेकर आया है, रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले हो जाएं तैयार । आज आपको इस लेख में RRB ALP Recruitment 2024 से संबंधित योग्यता, कुल सीटें, मेडिकल फिटनेस, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, सैलरी इत्यादि के बारे में बताए जाएंगे ।
रेलवे की तैयारी कर रहे इच्छुक उम्मीदवार अब आप इस भर्ती को पास कर रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बनने का सपना पूरा कर सकते हैं । इस भर्ती को आप 20 जनवरी, 2024 से लेकर 19 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB ALP Recruitment 2024 : योग्यता क्या है ?
इस भर्ती को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने मांग किया है कि उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए और साथ में टेक्निकल की डिग्री भी होनी चाहिए । टेक्निकल की डिग्री की बात करें तो आवेदक को आईटीआई, डिप्लोमा या बी.टेक वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
आईटीआई में बहुत सारे ट्रेड दिए गए हैं जैसे कि फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो/टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिकल (डीजल), हीट इंजन, इत्यादि ।
अलग डिग्री वाले रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें तब ही ऑनलाइन अप्लाई करें ।
RRB ALP Recruitment 2024 : आयु सीमा क्या है ?
आवेदक RRB ALP Recruitment 2024 को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दिनांक 01/07/2024 से देखें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए ।
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा विभिन्न वर्गो के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है-
- OBC – 3 वर्ष
- SC/ST – 5 वर्ष
- Ex-serviceman के लिए आयु में छूट दिया गया है, नीचे दिए गए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
RRB ALP Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क ?
विभिन्न वर्गो के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया है:-
- Gen/OBC – ₹500/-
- SC/ST – ₹250/-
1st सीबीटी स्टेज परीक्षा हो जाने के बाद Gen/OBC उम्मीदवार को ₹400 उसके अकाउंट में वापस कर दिए जाएंगे और SC/ST उम्मीदवार के खाते में पूरे ₹250 ।
RRB ALP Recruitment 2024 : भर्ती प्रक्रिया ?
- प्रथम चरण सीबीटी
- दूसरी चरण सीबीटी
- साइको टेस्ट
- शारीरिक प्रशिक्षण और
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
RRB ALP Recruitment 2024 : कुल रिक्तियां ?
रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पद के लिए 5696 वैकेंसी निकाली है । सभी बोर्ड में अलग अलग रिक्तियां दिए गए हैं ।
- अहमदाबाद – 238
- अजमेर – 228
- बैंगलोर – 473
- भोपाल – 284
- भुवनेश्वर – 280
- बिलासपुर – 1316
- चंडीगढ़ – 66
- चेन्नई – 148
- गोरखपुर – 43
- गुवाहाटी – 62
- जम्मू – श्रीनगर – 39
- कोलकाता – 345
- माल्दा – 217
- मुंबई – 547
- मुज्जफरपुर – 38
- पटना – 38
- प्रयागराज – 286
- रांची – 153
- सिकंदराबाद – 758
- सिलीगुड़ी – 67
- तिरुवनंतपुरम – 70
आपको बता देना चाहता हूं कि आगे आने वाले दिनों में इस भर्ती परीक्षा के लिए सहायक लोको पायलट के पद बढ़ भी सकते हैं ।
RRB ALP Recruitment 2024 : शारीरिक परीक्षण ?
आपको बता देना चाहता हूं कि रेलवे में सहायक लोको पायलट पोस्ट में चयनित होने के लिए मेडिकल फिटनेस एक बहुत बड़ी अहम भूमिका निभाती है। उम्मीदवार पूरी तरह से फिट होंगे तब ही वे मेडिकल पास कर पाएंगे ।
इस मेडिकल परीक्षा में चयनित उम्मीदवार के पूरे शरीर जांच किए जाएंगे, जैसे कि आँखों की जांच, एक्स-रे, ईसीजी, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट इत्यादि ।
RRB ALP Recruitment 2024 : Salary कितना है ?
आपको यह जानकारी दे देना उचित समझूंगा कि शुरुवात में चयनित उम्मीदवार तीन से चार महीनों के लिए ट्रेंनिग पर जाते हैं, उस समय ट्रेनिंग में असिस्टेंट लोको पायलट को बेसिक+डीए मिलता है लगभग ₹23,000 के करीब ।
ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद असिस्टेंट लोको पायलट को बेसिक+डीए के साथ-साथ सभी भत्ते मिलने लगते हैं जैसे कि HRA, TA, Night allowance, Running allowance, cell allowance इत्यादि । सभी भत्ते जोड़ने के बाद लगभग ₹40,000 सैलरी बनते है।
RRB ALP Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तारीख ?
- रेलवे ALP वैकेंसी नोटिस – 18-01-2024
- आवेदन की शुरुवात कब से होंगे – 20-01-2024
- आवेदन भरने की अंतिम तारीख – 19-02-2024
- आवेदन में बदलाव कब तक कर सकेंगे – 20-02-2024 से 29-02-2024
RRB ALP Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण लिंक ?
- RRB ALP परीक्षा नोटिफिकेशन 2024 – क्लिक करें
- ऑनलाइन आवेदन लिंक – क्लिक करें
यह भी पढ़ें : झारखण्ड में निकला है पुलिस कांस्टेबल की 4919 वैकेंसी, जल्दी आवेदन करें
FAQs
Q.1– रेलवे ने सहायक लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए कितनी वैकेंसी निकाली है ?
Ans- 5696
Q.2– RRB ALP 2024 भर्ती के लिए कब से ऑनलाइन अप्लाई किए जाएंगे ?
Ans- 20 जनवरी 2024 से ।
Q.3– रेलवे में सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क कितने है ?
Ans- जेनरल/ओबीसी के लिए ₹500 और एससी/एसटी के लिए ₹250 ।
1 thought on “RRB ALP Recruitment 2024 : रेलवे में नौकरी पाने के लिए सुनहरा मौका, इस दिन से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं”