SBI CBO 2023 Recruitment :- हेलो दोस्तों, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले साल नवंबर के महीने में SBI CBO 2023 की भर्ती निकली थी, जो कि इस भर्ती की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
यह भर्ती सर्किल बेस्ड ऑफिसर(CBO) पद के लिए एसबीआई ने निकाला था । उम्मीवार सब एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं । नीचे आप डायरेक्ट एडमिट कार्ड के लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।
SBI CBO 2023 Recruitment : योग्यता क्या है ?
इस भर्ती के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी सब्जेक्ट में पास होनी चाहिए । मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टेड अकाउंट वाले उमीदवार भी भर सकते हैं ।
SBI CBO 2023 Recruitment : वैकेंसी कितनी है ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया CBO की भर्ती में कुल वैकेंसी की बात करें तो 5280 रेगुलर वैकेंसी है । SBI ने वैकेंसी के बारे में बता दिया गया है कि यह अस्थाई वैकेंसी है, जरूरत के अनुसार अंतिम चरण में बता दिए जाएंगे ।
SBI CBO 2023 Recruitment : आयु सीमा ?
- न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- अधिकतम आयु – 30 वर्ष
- इस भर्ती के लिए विभिन्न वर्गों के आयु में छूट भी दिया गया है, उमीदवार भर्ती नोटिस को ध्यान से पढ़ें ।
SBI CBO 2023 Recruitment : आवेदन शुल्क ?
- जेनरल/ओबीसी – ₹750
- एससी/एसटी – ₹0
SBI CBO 2023 Recruitment : कितने स्टेज में परीक्षा लिए जाएंगे ?
SBI CPO 2023 भर्ती में 3 स्टेज में परीक्षा लिए जाएंगे :-
- ऑनलाईन परीक्षा
- स्क्रीनिंग टेस्ट
- इंटरव्यू
SBI CBO 2023 Recruitment : मुख्य बातें ?
- ऑनलाइन आवेदन तारीख – 22-11-2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 12-12-2023
- आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख – 12-12-2023
- ऑनलाइन एग्जाम – जनवरी में
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – 16-01-2024
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तारीख – 21-01-2024
- डाउनलोड ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन – क्लिक करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक – क्लिक करें
यह भी पढ़ें – टाटा स्टील में जूनियर इंजीनियर के लिए निकला है बंपर भर्ती, जल्दी आवेदन करें