Top 5 upcoming smartphone in March 2024 – नए मोबाइल फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो रुक जाइए क्योंकि मार्च के महीने में बहुत ही अच्छे-अच्छे धांसू फोन लॉन्च होने जा रहा है । आप अपने बजट के अनुसार इसके फीचर्स देख सकते हैं अगर अच्छा लगे तो बिना ज्यादा समय गवाए खरीद लें यह फोन ।
आज के समय में देखे तो बहुत सारे ऐसे फोन लॉन्च हो रहे हैं जिसमें आपको नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ साथ कैमरा, बैटरी लाइफ, gaming के अलावा और भी कईं सारे फीचर्स के परफॉर्मेंस में विकास हुआ है । तो चलिए वो 5 मोबाइल के बारे में बताता हूं जो मार्च के महीने में लॉन्च होने वाला है ।
1. Honor 100 Pro

Honor ब्रांड की तरफ से यह फोन आपको मार्च के महीने में देखने को मिलेगा । इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह नवीनतम एंड्रॉयड 14 पर रन करने वाला है, डिस्पले की बात करें तो यह 6.78 इंच full hd OLED स्क्रीन देखने को मिलेगा, जो कि रिफ्रेश रेट 120hz दिया गया है । इसमें प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 देखने को मिल सकता है । कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50MP+12MP+32MP रियर कैमरा में दिया रहेगा और सेल्फी कैमरा 50MP+2MP का रहेगा । 5000mah बैटरी के साथ 100w का चार्जर सपोर्ट करेगा ।
फोन की कीमत की बात करें तो 12GB+256GB वाला वेरिएंट आपको 45 हजार के आस पास देखने को मिलेगा, और इसकी लॉन्च होने का ज्यादा संभावना 28 मार्च, 2024 को बताया गया है।
2. Redmi Note 13 4G

Redmi Note 13 4G स्मार्टफोन की बात करें तो इसके डिस्प्ले 6.67 इंच full HD Amoled screen देखने को मिलेगा, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ । इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन रहेगा । कैमरा की बात करें तो रियर कैमरा में 108MP+8MP+2MP और सेल्फी कैमरा 16MP का रहेगा । बैटरी इसमें 5000mah के साथ 33w फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलेगा ।
कीमत की बात करें तो 6GB RAM और 128GB मेमोरी वाला वेरिएंट आपको 15 हजार के रेंज में 27 मार्च, 2024 को लॉन्च होगा ।
3. Realme C67 4G

Realme C67 4G के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.72 इंच IPS LCD के साथ बिल्ट होगा, बेज़ललेस पंचहोल के साथ, 90hz रिफ्रेश रेट रहेगा । रिजॉल्यूशन 1080×2400 px दिया रहेगा । इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcom snapdragon 685 प्रोसेसर दिया रहेगा । कैमरा देखा जाए तो इसमें 108MP+2MP रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 8MP देखने को मिलेगा । बैटरी इसमें 5000mah और 33w का सपोर्ट दिया रहेगा ।
इस फोन की कीमत देखा जाए तो ज्यादा संभावना है कि 11 हजार रुपए के रेंज में 25 मार्च, 2024 को लॉन्च होगा ।
4. Vivo S18e

दोस्तों यह फोन मार्च के महीने में लॉन्च होने वाला है । इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.78 इंच Amoled screen के साथ आने वाला है । 120hz रिफ्रेश रेट, रिजॉल्यूशन 1080X2400px दिया रहेगा । प्रोसेसर इस फोन में Mediatek Dimensity 7200 Chipset में आएगा । कैमरा की बात करें तो विवो कम्पनी के जितने भी फोन मार्केट में है उसके पिक्चर क्वालिटी निराश नहीं करते हैं । इस फोन का रियर कैमरा 50MP+2MP और सेल्फी कैमरा 16MP देखने को मिलेगा। यह फोन 4k ultra HD में वीडियो रिकॉर्ड करेगा । बैटरी इस फोन में 4800mah दिया रहेगा और 80w का फास्ट चार्जर सपोर्ट करेगा ।
इस फोन के कीमत की बात करें तो 12GB+256GB वाला वेरिएंट 25 हजार रुपए के आस पास देखने को मिल सकता है और यह 27 मार्च, 2024 को लॉन्च होने का ज्यादा संभावना है ।
5. infinix Note 30 VIP

Infinix ब्रांड अब धीरे-धीरे अच्छे मोबाइल की गिनती में आने लगा है । Infinix Note 30 VIP के डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.67 इंच full HD Amoled screen में आने वाला है । रिफ्रेश रेट 120hz रिफ्रेश के साथ रिजॉल्यूशन 1080X2400px दिया रहेगा । प्रोसेसर इसमें Octacore Mediatek dimensity 8050, एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा । बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mah और 68w फास्ट चार्जर का सपोर्ट रहेगा । इस फोन में कैमरा देखा जाए तो 108MP+2MP+2MP और सेल्फी कैमरा 32MP का रहेगा । इसमें JBL और Hi-Res के डुअल स्पीकर दिए गए हैं ।
इस फोन की कीमत 23 से 25 हजार रूपए के रेंज में रहने वाला है और यह 25 मार्च, 2024 को लॉन्च होने का ज्यादा संभावना है ।
यह भी पढ़ें : Top 5 Upcoming Smartphone in February : यह शानदार फोन फरवरी के महीने लांच होने वाला है, जल्दी देखें