Top 5 Upcoming smartphone in April 2024 : मार्च महीना बीतने को है, इस महीने बहुत ही अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च हुए, लेकिन अप्रैल का महीना तहलका मचाने वाला है क्यूंकि अगले महीने अप्रैल में एक से बढ़ कर एक मोबाइल फोन शानदार Display, camera, processor, battery backup के साथ लॉन्च होने वाला है, तो आज मैं इस टॉपिक पर Top 5 upcoming smartphone in April 2024 के बारे में नीचे बताऊंगा ।
फोन तो हर महीने लॉन्च होते हैं पर कुछ ना कुछ हमारी नज़रों में उस फोन में कमी रह ही जाती है, हालांकि आशा लगा रहता है कि अगले महीने अच्छे फीचर्स के साथ लॉन्च होगा जिसमें कोई कमी नहीं रहेगा ।
Top 5 Upcoming smartphone in April 2024 : Full Specification
1. OnePlus Nord CE 4 5G
Oneplus Nord CE 4 5G के बारे में बात करें तो डिस्प्ले 6.7 इंच full HD+ AMOLED स्क्रीन के साथ, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा I प्रोसेसर इसमें Octacore, Snapdragon 7 Gen 3 दिया गया है, कैमरा इस फ़ोन में 50MP + 8MP रियर कैमरा, और फ्रंट कैमरा 16MP दिया गया है I बैटरी 5000mah दिया रहेगा, जिसमे की 100watt का supervooc चार्जर का सपोर्ट दिया रहेगा I यह फ़ोन ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा 1 अप्रैल 2024 को लांच होगा, और इस फ़ोन की कीमत उस समय बता दिए जायेंगे , यह फ़ोन लगभग 26 से 28 हज़ार के बीच देखने को मिलेगा I
2. Samsung Galaxy M55 5G
Samsung Galaxy M55 5G फ़ोन की बात करें तो इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.78 इंच full HD+ AMOLED पैनल में आएगा, कैमरा इस फ़ोन में 64MP रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा 32MP का रहेगा I प्रोसेसर इस फ़ोन में Octacore , Snapdragon 7 Gen 1 दिया रहेगा और एंड्राइड 14 पर रन करेगा I RAM 8GB, स्टोरेज मेमोरी 128/256GB का दिया रहेगा I बैटरी इस फ़ोन में 6000mah का रहेगा I यह फ़ोन अप्रैल के पहले हफ्ते में लांच होगा और इस फ़ोन की कीमत लगभग 30 हज़ार के आस पास रहने वाला है I
यह भी पढ़ें :- Realme के आनेवाला फ़ोन को बिना टच किये इसे चला सकेंगे, इस बार रियलमी ने सबको चौंका दिया
3. Motorola Edge 50 Pro
Motorola Edge 50 Pro मोबाइल फ़ोन के बारे में बात करें तो इस फ़ोन के डिस्प्ले 6.7 इंच Full HD+ P-OLED पैनल वाला स्क्रीन देखने को मिलेगा I प्रोसेसर इस फ़ोन में ऑक्टाकोर, Snapdragon 8S Gen 3 , एंड्राइड 14 देखने को मिलेगा I कैमरा इस फ़ोन में 50MP+13MP+10MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है , फ्रंट कैमरा 32MP दिया रहेगा I बैटरी की बात करें तो 4500mah 125 watt फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया रहेगा I इस फ़ोन में AI टेक्नोलॉजी लगभग सभी फीचर में यूज़ किया गया है I यह फ़ोन 3 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने जा रहा है और इस फ़ोन की कीमत लगभग 35 हज़ार के आस पास रहने वाला है I
4. Xiaomi 14 Ultra
Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन कुछ ज्यादा ही चर्चे में है, इस फ़ोन के डिस्प्ले 6.73 इंच QHD+ Amoled , रिजोलुशन 1440 x 3200 पिक्सेल्स दिया रहेगा I कैमरा इस फ़ोन में 50MP+50MP+50MP+50MP का 4 quad कैमरा रियर में और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है I प्रोसेसर इस फ़ोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3, Hyper OS, Android 14 पर चलने वाला है I 5000mah की बैटरी रहेगा और 90watt का चार्जर दिया रहेगा साथ ही साथ 80watt का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा I स्टोरेज इस फ़ोन में 512GB दिया रहेगा I
5. Infinix Note 40 Pro 5G
Infinix Note 40 Pro 5G मोबाइल फ़ोन इस बार सब फील्ड में अपग्रेड हो कर लॉन्च होने वाला है I डिस्प्ले इस फ़ोन का 6.78″ AMOLED Curved डिस्प्ले देखने को मिलेगा I प्रोसेसर Helio G99 Ultimate, Android 14 पर रन करेगा I कैमरा इस बार 108MP OIS Sensor दिया रहेगा, जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का रहेगा I JBL के ड्यूल स्पीकर्स इस बार देखने को मिलेगा I 5000mah बैटरी दिए रहेंगे, इसके साथ 70watt का फ़ास्ट चार्जर रहेगा और 20watt का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया रहेगा I
यह भी पढ़ें :- Vivo ने इस बार कम बजट में तगड़ी प्रोसेसर के साथ साथ कैमरे में भी अपग्रेड लाया है, देखें इस स्मार्टफोन के बारे में