Bihar Upcoming Vacancy 2024 – बिहार में फिर से सरकारी नौकरियों की बौछार, 30547 पदों पर विभिन्न विभागों में होगी भर्ती

Bihar Upcoming Vacancy 2024 – हाल ही में नए उपमुख्यमंत्री बने सम्राट चौधरी ने वित्त मंत्रालय की ओर से 30547 पदों के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए ऐलान कर दिया है और इसके लिए एक पत्र भी जारी किया गया है, उस पत्र में अलग अलग विभागों में वैकेंसी दर्शाया गया है ।

सम्राट चौधरी ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्दशानुसार इन खाली पदों के लिए सृजन किया है । जदयू के ऑफिशियल ट्विटर सोशल मीडिया के माध्यम से यह नोटिस जारी किया गया है, आप वहां जा कर देख सकते हैं । 

जारी पत्र में अलग अलग विभागों के लिए भर्ती परीक्षा कराया जाएगा । गृह विभाग में 92 पद, पंचायती विभाग में 349 पद, श्रम संसाधन विभाग में 357 पद, श्रम संसाधन में 95 पद, वित्त विभाग में 1 पद और शिक्षा विभाग में 25386 पदों के लिए भर्ती होगी । वैकेंसी की पूरी जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं ।

गृह विभाग में भर्ती के लिए कनीय सेवा संवर्ग (अराजपत्रित), अनुसचिवीय संवर्ग, परिचारी ( विशिष्ट ) संवर्ग में कुल पदों की संख्या 92 दी गई है ।

पंचायती राज्य विभाग में कुल पदों की संख्या 349 दिए गए हैं । इसमें मुख्य योजना पदाधिकारी, निम्नवर्गीय लिपिक, जिला अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और मुख्यलेखा पदाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी के लिए वैकेंसी दिए गए हैं ।

श्रम संसाधन विभाग में कुल पदों की संख्या 357 दिए गए हैं । इसमें उप प्राचार्य, प्राचार्य, उपनिदेशक और संयुक्त निदेशक के लिए वैकेंसी दिए गए हैं ।

एक और श्रम संसाधन विभाग में 95 पद खाली पड़े हैं । इसमें श्रम अधीक्षक, सहायक श्रमायक्त, उप श्रमायुक्त, संयुक्त श्रमायुक्त और अपार श्रमायुक्त के लिए वैकेंसी दिए गए हैं ।

वित्त विभाग में सिर्फ एक वैकेंसी जारी किए गए हैं और इसमें आईटी मैनेजर पद के लिए निकाला गया है ।

शिक्षा विभाग में कुल पदों की संख्या 25386 की वैकेंसी जारी किए जाएंगे । इसमें शिक्षकों की भर्ती होगी । क्लास 1 से लेकर 12 तक अलग अलग वैकेंसी पत्र में जारी किए गए हैं ।

अभी फिलहाल बिहार सरकार के तरफ से स्वीकृति दिया गया है, आने वाले दिनों में सभी विभाग एक एक करके  नोटिस जारी करेंगे ।

यह भी पढ़ें – रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2024 में आने वाली वैकेंसी के लिए कैलेंडर जारी किया है, जल्दी देखें ।

Spread the love

Leave a Comment