Site icon Akashvaani 247

हाजीपुर में 21 ट्रॉफी के साथ नंबर 1 पर रहा धनबाद रेल मंडल

धनबाद :- बीते दिन रविवार को पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर में धनबाद रेल मंडल का दबदबा रहा है। हाजीपुर के वैशाली रेल प्रेक्षागृह में आयोजित जोनल स्तरीय 68वें रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने धनबाद रेल मंडल को सबसे ज्यादा ट्रॉफी दिया है ।

जीएम ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड के साथ साथ और भी महत्वपूर्ण ट्रॉफी धनबाद मंडल को मिला है। कुल मिलाकर 21 ट्रॉफी धनबाद के नाम रहा। दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के नाम 13 ट्रॉफी के साथ दूसरे स्थान पर, 10-10 ट्रॉफी दानापुर-समस्तीपुर तीसरे नंबर पर, 8 ट्रॉफी के साथ सोनपुर मंडल चौथे स्थान पर रहा ।

समारोह में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने जोन के 110 रेल अधिकारियों और कर्मियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया । कुछ महीने पहले रेल मंत्री द्वारा पुरस्कार पाने वाले अधिकारी और कर्मियों को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया।

धनबाद रेल मंडल के ऑपरेटिंग, इंजिनियरिंग व वाणिज्यिक डिपार्टमेंट ने सर्वाधिक 2-2 ट्राफी भी जीते । धनबाद मंडल से अवार्ड इन लोगों को दिया गया- DRM कमल किशोर सिन्हा, Sr. DOM अंजय तिवारी, Sr. DPO अजीत कुमार, Sr. DCM अमरेश कुमार, Sr. DEN Co-ordination प्रदीप कुमार, Sr. DME चंद्रशेखर और भी अधिकारीगण हाजीपुर अवार्ड लेने पहुंचे थे।

धनबाद रेल मंडल ने नया कीर्तिमान रच दिया है – पुरस्कार वितरण समारोह में जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने धनबाद रेल मंडल की तारीफ की। जीएम ने कहा कि सभी रेलकर्मियों के लगन, परिश्रम व सहयोग से वित्तीय वर्ष 2022-2023 में पूर्व मध्य रेलवे ने 179 मिलियन टन माल ढुलाई कर चौथा स्थान अधिक माल ढुलाई करने वाला पूरे क्षेत्र में हासिल किया है।

जीएम ने यह भी कहा कि इस वर्ष 200 मिलियन टन माल ढुलाई कर बेंचमार्क को क्रॉस कर जायेगा । 2022-2023 अवधि के दौरान अकेले धनबाद रेल मंडल ने 170 मिलियन टन माल ढुलाई कर शीर्ष पर है। अभी तक पूरे भारत में कभी किसी मंडल में इतना माल ढुलाई शायद ही कर पाया हो ।

जाने धनबाद रेल मंडल को क्या क्या ट्रॉफी मिला 

जीएम ओवरऑल एफिशिएंसी ट्रॉफी, ओवरऑल एफिशिएंसी ट्रॉफी,  पर्सनल ब्रांच एफिशिएंसी, सिग्नल एफिशिएंसी, कमर्शियल एफिशिएंसी, इंजिनियरिंग एफिशिएंसी, मैन पावर प्लानिंग, बेस्ट डिजास्टर मैनेजमेंट, बेस्ट स्टोर्स डीपो शील्ड गोमो टीआरएस, बेस्ट इलेक्ट्रिक लोको शेड ट्रॉफी गोमो, बेस्ट डीजल शेड ट्रॉफी पतरातु, ओवरऑल कंस्ट्रक्शन ट्रॉफी बरकाकाना, ट्रैक मेंटेनेंस ट्रॉफी, कॉलोनी केयर ट्रॉफी, पब्लिक रिलेशन, क्लीनीनेस ट्रॉफी स्मॉल स्टेशन पारसनाथ, बेस्ट गति शक्ति यूनिट ट्रॉफी इत्यादि।

Spread the love
Exit mobile version