हेलो दोस्तों, आज हम इस लेख के द्वारा आज आपको एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन रवि पिल्लई के बारे में बताने जा रहे हैं । इनके बारे में आप जरूर जानने को उत्सुक होंगे । होंगे क्यूं नहीं क्योंकि सभी लोग चाहते हैं कि सभी पढ़ लिख कर आगे चल कर बिजनेसमैन, डॉक्टर, इंजीनियर बन पैसे कमाएं । तो चलिए हम आपको उनके बारे में जानकारी देते हैं।
रवि पिल्लई जो की R P group of companies ke चेयरमैन हैं। इनका जन्म केरल के एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत से यह मुकाम हासिल किए हैं।
खास बातें :-
1. रवि पिल्लई का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था।
2. सऊदी में जाकर लोगों के साथ शुरू की कंस्ट्रक्शन कंपनी।
3. आज होटल, गैस, कच्चा तेल कई क्षेत्र में फैला है उनका बिजनेस।
पढ़ाई के दौरान बिजनेस
पिल्लई ने कोची में स्थानीय साहूकार से कुछ रुपए उधार लेकर चिट फंड कंपनी शुरू कर दिए थे। इस बिजनेस से पैसा कमा कर वो अपना लोन चुकाया। अपने जीवन में उन्होंने कभी भी हार नहीं माना।
1978 में भारत छोड़ सऊदी अरब चले गए । वहां जा कर 200 लोगों के साथ नसीर एस अल हाजरी नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू किए । उनका बिजनेस होटल, स्टील, गैस, सीमेंट, शॉपिंग मॉल तक फैला हुआ है।
पुरस्कार
साल 2010 में उन्हें पद्मश्री और 2008 में परवासी भारतीय सम्मान से नवाजा गया । वह The Leela Ashtamudi A Raviz Hotel, The Leela Kovalam a Raviz Hotel, The Raviz Kodavu जैसे कईं 5 स्टार होटल चलाते हैं।
वे केरल के कोल्लम में 300 बिस्तरों का मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल भी चलाते हैं।
कितनी है नेटवर्थ
उनका R P ग्रुप मिडिल ईस्ट कम्पनी भारतीय वर्कर्स को काम देने वाली बड़े ग्रुप में शामिल है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी समारोह में नवंबर 2015 में 45 देशों के करीब 40000 गेस्ट शामिल हुए थे । केरल की महंगी शादी में से एक थी । उनके पास करोड़ों रुपए की महंगी गाडियां और 100 करोड़ का एयरबस चोपर भी है ।
फोर्ब्स के मुताबिक 3.2 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। वे दुनिया के टॉप 1000 अमीरों में शामिल हैं। रवि पिल्लई जून 2022 में उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने 100 करोड़ रुपए का हेलीकॉप्टर खरीदे थे । वह एयरबस एच 145 खरीदने वाले पहले भारतीय थे ।
1 thought on “कैसे गांव के गरीब लड़के रवि पिल्लई ने खरीदा 100 करोड़ का हेलीकॉप्टर, जानिए कौन है वो शख्स”