Site icon Akashvaani 247

Google Pixel 8a स्मार्टफोन भारत में मई के महीने में लॉन्च हो सकता है, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Google Pixel 8a – हेलो दोस्तों क्या आप Google pixel स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि Google अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च करने जा रही है, बताया जा रहा है कि Google Pixel 8a मई के महीने में लॉन्च होने की ज्यादा संभावना है।

माना जा रहा है कि Google Pixel 8a स्मार्टफोन ब्रांड के द्वारा मई के महीने l/O इवेंट में लॉन्च करने वाले हैं । कहा तो ये भी जा रहा है कि A series के सभी फोन में से यह फोन सस्ता होगा ।

कीमत के मामले में Google Pixel 8a स्मार्टफोन Google pixel 7 से ज्यादा होगा । इस बार फीचर्स में थोड़े बदलाव किये गए हैं । इस फोन में आपको फ्लैगशिप Tensor G3 चिपसेट मिलेगा । यह चिपसेट हाल फिलहाल में ही भारत में लाया गया है जो की लेटेस्ट माना जाता ।

Google pixel 8a :- Full Specifications

Google Pixel 8a की कीमत की बात करें तो यूरोप में इस स्मार्टफोन कि बेस वेरिएंट वाला फोन 570 युरो के लगभग लॉन्च किया जा सकता है, जबकि भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 50 हजार के आस पास देखने को मिल सकता है ।

सूत्रों से पता चला है कि Google Pixel 8a स्मार्टफोन को 21 देशों में उपलब्ध कराया जाएगा । कुछ देश की बात करें तो Czech Republic, Estonia, Finland, Hungary, Lithuania, Latvia, Poland, Romania, Slovakia इत्यादि शामिल है ।

यह भी पढ़ेंPoco X6 Neo 5G भारतीय बाजार में एक अच्छा बजट में लॉन्च किया गया है, जानिए इसके बारे में ।

Spread the love
Exit mobile version