Paytm – हेलो दोस्तों, क्या आप पैसे का लेन देन, रिचार्ज, बिल भुगतान इत्यादि के लिए Paytm का इस्तेमाल करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो जान लीजिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बहुत बड़ा एक्शन लिया है, जिससे कि इसके उपयोगकर्ता सोच में पड़े हैं कि 29 फरवरी से Paytm काम करना चालू रहेगा या बंद हो जाएगा ।
तो आज मैं आपको इसके बारे में अच्छे से सभी सवालों के जवाब आपको दूंगा कि Paytm काम करने वाला है या नहीं, अगर काम करेगा भी तो किस चीज में RBI ने पाबंदी लगाया है, उपयोगकर्ता के मन में Paytm को लेकर बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे, आइए जानते हैं –
प्रश्न 1. 29 फरवरी के बाद से क्या हम Paytm के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हैं ?
उत्तर – जी हां, बिल्कुल आप पहले कि तरह रिचार्ज और बिल पेमेंट पेटीएम एप्प के मदद से कर सकते हैं ।
प्रश्न 2. Paytm यूजर्स को 29 फरवरी के बाद क्या वो सब सुविधाएं मिलेगी जैसा कि मिलता आ रहा है ( जैसे – इंसुरेस खरीदना, मूवी टिकट बुक करना, पर्सनल लोन लेना, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना, फाइनेंस से संबंधित )?
उत्तर – जी हां, वो सब सुविधाएं उपलब्ध रहेगी । फाइनेंस से संबंधित सभी कार्य करती रहेगी ।
प्रश्न 3. 29 फरवरी के बाद से Paytm का QR code काम करता रहेगा या नहीं ?
उत्तर – जी हां, काम करता रहेगा । इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है । QR code के जरिए आप सबसे तेज, सुरक्षित भुगतान कर सकेंगे बिना कोई टेंशन के ।
प्रश्न 4. Paytm का साउंड बॉक्स काम करता रहेगा या नहीं ?
उत्तर – जी हां, Paytm के साउंड बॉक्स काम करता रहेगा ।
प्रश्न 5. क्या Paytm में UPI का इस्तेमाल 29 फरवरी, 2024 के बाद से बंद हो जाएगा या काम करेगा ?
उत्तर – जी नहीं वो बन्द नहीं होने वाला है, वो पहले के जैसा ही काम करता रहेगा ।
प्रश्न 6. Paytm पेमेंट बैंक 29 फरवरी के बाद से काम करता रहेगा या बंद हो जाएगा ?
उत्तर – RBI के अनुसार, 29 फरवरी के बाद से यह सर्विस बंद हो जाएगा । इससे पहले आपके जितने भी Paytm पेमेंट बैंक वॉलेट में पैसे स्टोर करके रखें हैं वो आप कहीं दूसरे सर्विस में उपयोग कर लें 29 फरवरी से पहले ।
यह भी पढ़ें – अब UPI का इस्तेमाल फ्रांस में भी किया जाने लगा है, भारत के नक्शे कदम पर है चलने को तैयार