HyperOS : हेलो दोस्तों, क्या आपको पता है Xiaomi के स्मार्टफोन में अब MIUI के जगह HyperOS ले रहा है, जो कि आनेवाले स्मार्टफोन में यह बदलाव देखने को मिलेगा ।
नीचे HyperOS के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें बताया गया है जो कि Xiaomi स्मार्टफोन को एक अलग लेवल पर ले जाने वाला है ।
- Xiaomi कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन में आपको यूजर इंटरफेस अलग देखने को मिलेंगे। कंट्रोल सेंटर में भी बदलाव किए गए हैं जैसे कि सेटिंग्स बटन, टाइम साइज, म्यूजिक आइकन जोड़े गए हैं। सभी कस्टमाइजेशन आपको प्रोफेशनल लगेगा । कंट्रोल सेंटर में iOS के जैसा लुक देखने को मिलेगा ।
- दुसरे फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है, प्राइवेसी सेक्शन में आपको नया डैशबोर्ड देखने को मिलेंगे । इस सेक्शन मे नए नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
- Xiaomi के HyperOS स्मार्टफोन में एक नया फीचर बहुत ही इंटरेस्टिंग है वह यह है की गैलरी सैक्शन में जो भी फोटो है, उस फोटो में अगर कुछ लिखा हुआ है तो हम उसे डायरेक्ट लॉन्गप्रेस करके कॉपी कर सकते हैं। यह आइडिया iOS के फोन से लिया गया है ।
- Xiaomi के स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर और मेसेज सेक्शन में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं । इसके कैटेगरी सेक्शन में नए फीचर्स जुड़े हुए दिखेंगे ।
- क्लॉक सेक्शन में भी नए नए फीचर्स लाए गए हैं। इसमें कुछ अलग ब्रांड के ऑपरेटिंग सिस्टम का संयोजन है जैसे कि iOS 17, Nothing, OnePlus, Pixel जो की स्मार्टफोन को बाकी फोन से बेहतर साबित होगा।
- MIUI वाले स्मार्टफोन में स्मार्ट कंट्रोल सेंटर को लेफ्ट से राइट, राइट से लेफ्ट स्क्रॉल करते हैं जबकि HyperOS स्मार्टफोन में ऊपर से नीचे, नीचे से ऊपर स्क्रॉल करके ही सेटिंग में अलग तरह के बदलाव कर सकेंगे जैसे कि iOS में करते हैं।
- HyperOS के स्मार्टफोन में जब आप ऐप, डायलर ओपन करेंगे तो एक अलग ही तरह का स्मूथनेस और फ्लोलेस देखने को मिलेंगे ।
- कैमरा एप्लीकेशन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे । कैमरे के सेटिंग्स में यूजर इंटरफेस में नए फीचर्स जोड़े गए हैं ।
- HyperOS के स्मार्टफोन में लॉक स्क्रीन में नए नए फीचर्स जोड़े गए हैं, आप कस्टमाइज करके अलग अलग तरह के लॉक सिस्टम का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि फिंगरप्रिंट लॉक सिस्टम और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले।
- पहले जब फोन को पावर ऑन करते थे तो स्क्रीन पर mi लोगो के बाद miui आता था अब HyperOS देखने को मिलेगा । दुसरी बात ऐप icon को रीडिजाइन किया गया है 3D के जैसा जो कि फोन को आकर्षित बनाता है।
सूत्रों से पता चला है कि Xiaomi के आनेवाले HyperOS स्मार्टफोन में AI फीचर देखने को मिलेंगे जो कि बहुत बड़ा फीचर माना जायेगा । सुनने में तो यह भी आ रहा है कि Xiaomi के 14 प्रो+ में AI देखने को मिलेगा ।
यह भी पढ़ें – Xiaomi ने अपना पहला EV कार लॉन्च कर दिया है, देखें क्या है इसके फीचर्स