Site icon Akashvaani 247

Infinix Hot 50 5G : ₹9,XX9 कि बजट में लॉन्च हुआ Infinix का Powerful स्मार्टफोन जानें क्या हैं फिचर्स!

Infinix Hot 50 5G : अगर आप भी इंफिनिक्स यूजर हो और आप भी बजट में एक और स्मार्टफोन देख रहे हो तो यह फोन आपके लिए क्योंकि इंफिनिक्स में 10000 से काम में भी एक कमल का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है बताया जा रहा है स्मार्टफोन में काफी सारे फीचर्स है जो आमतौर पर 15-20 हजार की स्मार्टफोन में होते हैं। हाल ही में इंफिनिक्स में अपने एक धमाकेदार स्मार्टफोन Infinix हॉट 50 5G को लांच किया है ।

जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे इंफिनिक्स ज्यादातर अपने स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर है हालांकि इंफिनिक्स के और भी कहीं टेक प्रोडक्ट है। कुछ दिन पहले 5 सितंबर 2024 को Infinix ने अपने इस फोन को लांच किया बताया जा रहा है इस स्मार्टफोन में 48MP का कैमरा और Infinix Ai की फीचर्स भी दी गई है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं इंफिनिक्स का यह पावरफुल स्मार्टफोन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। हम आपको Infinix Hot 50 5G Specification और Price के बारे में आगे डिटेल में बताएंगे।

Infinix Hot 50 5G Specification

डिस्प्ले : Infinix Hot 50 5G में 6.7 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे 1600 x 720px रेजोल्यूशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है, इसमें अधिकतम 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.

कैमरा : इस फोन के रियर में 48MP का  रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए गई है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप बेहतर क्वालिटी में वीडियो कॉल सेल्फी और 1080p @ 30 fps तक में फ्रंट विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.इसके कैमरा में Infinix के AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी : Infinix के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया गया है, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 65 मिनट का समय लगेगा.

प्रोसेसर : इस फोन में Dimensity 6300 SOC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे इस बजट सेगमेंट में एक पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। यह चिपसेट मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ग्राफिक-इंटेंसिव कार्यों को बिना किसी लैग के आसानी से संभालता है। फोन की 8/4GB रैम और स्टोरेज के ऑप्शन्स दिए गए हैं जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। इसके साथ ही, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर और UI के साथ आता है, जो यूज़र इंटरफेस को स्मूथ और आसान बनाता है।

Infinix Hot 50 5G Highlights Features

Infinix Hot 50 5G Price

बात करें Infinix Hot 50 5G Price के बारे में तो यह फ़ोन भारत में 5 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे लांच हो चुका है, यह फ़ोन दो स्टोरेज आप्शन के साथ लॉन्च हुआ है ,इस फोन की कीमत  4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत: ₹9,999 और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत: ₹10,999 रखी गई है , इसका फर्स्ट सेल फ्लिप्कार्ट पर देखने को मिलेगा. इस फोन की अधिक जानकारी के लिए आप Infinix के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है ।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S24 FE 5G : Powerful डिस्प्ले Victus+ और शानदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च जानें कीमत!

Spread the love
Exit mobile version