Site icon Akashvaani 247

JPSC Recruitment 2024 : झारखंड सिविल सेवा के लिए 342 पदों पर निकली भर्ती, प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च से

JPSC Recruitment 2024

JPSC Recruitment 2024 : हेलो साथियों, झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन 01/2024 जारी कर दिया है । इस भर्ती परीक्षा में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकली है ।

झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए कुल 342 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलेगी । 1 फरवरी, 2024 से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और 17 मार्च 2024 को प्रारंभिक परीक्षा होगा । इस भर्ती को लेकर नीचे पूरी जानकारी दी गई है ।

JPSC Recruitment 2024 – योग्यता क्या है ?

झारखंड जेपीएससी 2024 के इस भर्ती परीक्षा को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए ।

JPSC Recruitment 2024 – कुल पद कितने हैं ?

जेपीएससी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कुल 342 पद के लिए वैकेंसी जारी किए गए हैं ।

  1. उप समाहर्ता ( Deputy commissioner) – 207
  2. पुलिस उपाधीक्षक ( Deputy Superintendent of Police ) – 35
  3. राज्य-कर पदाधिकारी ( State Tax Officer ) – 56
  4. काराधीक्षक( Superintendent of Prisoners)- 2
  5. झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 ( Jharkhand Education Service ) – 10
  6. जिला समादेष्टा ( District Megistrate ) – 01
  7. सहायक निबंधक ( Assistant Registrar ) – 08
  8. श्रम अधीक्षक ( Superintendent Labour ) – 14
  9. प्रोबेशन पदाधिकारी ( Probation Officer ) – 06
  10. निरीक्षक उत्पाद ( Inspector ) – 03

JPSC Recruitment 2024 – आवेदन शुल्क ?

JPSC Recruitment 2024 – आयु सीमा ?

इस बार झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आयु में अच्छी छूट दी गई है ।

JPSC Recruitment 2024 – वेतनमान क्या है ?

JPSC Recruitment 2024 – चयन प्रक्रिया ?

झारखंड JPSC Recruitment 2024 के लिए तीन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा –

  1. प्रारंभिक परीक्षा – Objective सवाल पूछे जाएंगे जो की 400 अंकों का होगा ।
  2. मुख्य परीक्षा – 950 अंकों का लिखित पेपर परीक्षा लिए जाएंगे ।
  3. इंटरव्यू – मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से 100 अंको का इंटरव्यू होगा ।

JPSC Recruitment 2024 – महत्वपूर्ण तारीख ?

JPSC Recruitment 2024 – आवश्यक लिंक ?

Spread the love
Exit mobile version