JSSC CGL Admit Card 2023 : हेलो दोस्तों, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने JGGLCCE (झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ) 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है ।
जेएसएससी सीजीएल 2023 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी आपको बता देना चाहता हूं कि JGGLCCE 2023 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक jssc के आधिकारिक वेबसाइट पिछले दिन रविवार को जारी कर दिया गया था।
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की ऑनलाइन परीक्षा तारीख 28 जनवरी, 2024 और 04 फरवरी, 2024 को रखा गया है ।
JSSC CGL Admit Card 2023 : डाउनलोड कैसे करें
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा ।
- वहां होम पेज पर आपको ”Link to download admit card for JGGLCCE-2023” दिखेगा, उस लिंक पर आप क्लिक करें ।
- फिर Details पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आपको एक पेज खुलेगा, वहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्च्चा डाल कर लॉगिन करें।
- आपको आपके एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंट कर लें।
JSSC CGL Admit Card 2023 : इन पदों के लिए होगी परीक्षा
- प्रखंड कल्याण पदाधिकारी – 195 पद
- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी – 252 पद
- सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – 863 पद
- कनिय सचिवालय सहायक – 335 पद
- अंचल निरीक्षक -185 पद
- श्रम परवर्तन पदाधिकारी – 182 पद
- प्लानिंग असिस्टेंट – 5 पद
JSSC CGL Admit Card 2023 : परीक्षा पैटर्न
- इस परीक्षा में तीन पेपर Paper 1, Paper 2 और Paper 3 देने होंगे ।
- Paper 1 में 120 सवाल पूछे जाएंगे जो कि 360 अंक के होंगे।
- Paper 2 में 100 सवाल 300 अंक के रहेंगे ।
- Paper 3 में 150 सवाल रहेंगे और यह 450 अंक का होगा ।
- JSSC JGGLCCE 2023 की परीक्षा OMR सीट पर लिए जाएंगे ।
- सभी पेपर में 2-2 घण्टे का समय मिलेगा ।
JSSC CGL Admit Card 2023 : महत्वपूर्ण लिंक
- ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन – क्लिक करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक – क्लिक करें
यह भी पढ़ें – रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की बंफर वैकेंसी निकली है, जल्दी अप्लाई करें