JSSC :- हेलो दोस्तों, अगर आप भी झारखण्ड से संबंधित सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ये जानना उचित होगा कि JSSC (झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग) के द्वारा ली गई परीक्षा झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के विभिन्न विषयों वालों का परिणाम जारी कर दिया गया है।
JSSC के द्वारा झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन के अधिसूचना जनवरी,2023 में निकाला गया था। जिसमें की कुल 690 पदों पर भर्ती परीक्षा ली गई थी ।
इस भर्ती परीक्षा में 3 विषयों के पद भरे जाने थे, वो तीन पद भौतिक शास्त्र(230 पद), रसायन शास्त्र(230 पद) और जीव विज्ञान(230 पद) हैं।
फिलहाल अभी जीव विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विषयों के परिणाम दिए गए हैं, शेष रिक्तियों का परीक्षाफल आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय चरण में बताया जाएगा।
आपको बताना चाहूंगा कि इस भर्ती परीक्षा का आवेदन 5 अप्रैल, 2023 से शुरू हुवा था और 4 मई तक चला था ।
रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Click here
यह भी पढ़ें – जेएससीसी ने झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल के 4919 पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी देखें