Site icon Akashvaani 247

Motorola Edge 50 : 5000mAh की Big बैटरी और Snapdragon® 7 Gen 1 Accelerated Edition का पॉवरफुल प्रॉसेसर के साथ लॉन्च जाने क्या है फीचर्स

Motorola Edge 50 : हेलो दोस्तों इस साल Motorola अपना Edge series का एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं । दोस्तों कुछ दिन पहले मोटोरोला ने अपने एक और स्मार्टफोन Motorola Edge 50 लॉन्च किया है बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन कम बजट में तगड़ा परफॉर्मेंस शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आया है । आगे इस ब्लॉक में हम इस फोन के बारे में डिटेल में बताएंगे ।

Motorola Edge 50 Specifications

Display – Moto Edge 50 के डिसप्ले के बारे में यह पता चला है कि 6.7″ इंच POLED 3D Curved डिसप्ले मिलने वाला है, जिसमे की रिफ्रेश रेट 144hz, Corning Gorilla glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Peak Brightness – Brightness इस फोन में 1600 nits, IP68 का अंडर वाटर प्रोटेक्शन दिया गया है।

Processor – इस फोन में Snapdragon® 7 Gen 1 Accelerated Edition का पॉवरफुल प्रॉसेसर दिया गया है और साथ ही इस फोन में 12GB RAM तक जोड़ा गया है।

Camera – कैमरा की बात करें तो प्राइमरी कैमरा में 50MP मिलने वाला है, 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है और सेल्फी कैमरा 32MP दिया गया है जिससे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी काफी शानदार आते हैं ।

Battery – 5000mah की बड़ी बैटरी इस फोन में मिलने वाला है और 68watt का फास्ट चार्जर और 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया ।

Colors – Moto Edge 50 स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आई है Jungle Green , Peach Fuzz और Koala Grey मे हैं ।

इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो इस फ़ोन की स्टार्टिंग प्राइस 27,999 से रखी गई है ।

ये भी पढ़ें : Dimensity 7350 Pro 5G की Big प्रोसेसर और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Nothing Phone 2a Plus लॉन्च

Spread the love
Exit mobile version