Motorola G64 5G : मोटोरोला का सबसे ज्यादा बिकने वाला G सीरीज का यह फोन, कीमत उम्मीद से भी कम

Motorola G64 5G :- मोटोरोला ब्रांड में सबसे ज्यादा बिकने वाला सीरीज का फोन है तो वो G सीरीज है । जी हां, motorola ब्रांड को सबसे ज्यादा सक्सेस दिलवाया है तो वो है G सीरीज का फोन। इसको देखते हुए motorola ने 16 अप्रैल को G सिरीज का एक और फोन लॉन्च कर दिया है तो आज मैं इस आर्टिकल के जरिए Moto G64 5G के बारे में कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक इसके specification को लेकर नीचे पुरी जानकारी दी गई है ।

Moto G64 5G एक बजट फोन है, तो किसी को कीमत को लेकर हैरान नहीं होना है क्योंकि मोटो ने आपके लिए बहुत ही जबरदस्त फोन लेकर आया है इसके फीचर्स बजट के हिसाब से कईं ज्यादा है ।

Motorola G64 5G :- Full Details

Image credit – Social media

Display – 6.5 इंच का full HD+ IPS LCD स्क्रीन दिया गया है, रिफ्रेस रेट 120hz, रेजोल्यूशन 2400×1080 । कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

Color – यह फोन तीन color में लॉन्च किया गया है, lce Lilac, Mint Green और Pearl Blue ।

Brightness – Peak Brightness सिर्फ 560 nits दिया गया है ।

Camera – Moto G64 5G मोबाइल में पीछे का कैमरा 50MP प्राइमरी OIS कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड डुअल सेटअप कैमरा दिया गया है, और फ्रंट कैमरा 16MP । इस फोन में ऑटो फोकस का सपोर्ट भी दिया गया है।

Processor – इस फोन में Mediatek Dimensity 7025 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है । एंड्रॉयड 14 के साथ रन करने वाला है ।

RAM/ROM – रेम और स्टोरेज बेस वेरिएंट वाला फोन में 128GB+8GB दिया गया है । इस फोन में अलग से 1TB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

Battery – 6000mah की बड़ी बैटरी दिया गया है, 33w का एडाप्टर बॉक्स में ।

Speakers – Dual Stereo स्पीकर दिया गया है और साथ ही साथ Dolby Atmos का सपोर्ट भी ।

Connectivity – डुअल 4g Volte, 14 5G बैंड्स, wifi 5 । Bluetooth 5.3 ।

Rating – इस फोन में IP52 का रेटिंग दिया गया है ।

Sensors – फिंगरप्रिंट रीडर, जायरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सार सेंसर और इ-कंपास दिया गया है।

Fingerprint sensor – फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले स्क्रीन में न देकर साइड माउंट में दिया गया है, जो कि बहुत तेजी से लॉक खुलते देखने को मिलेगा ।

Updates – इस फोन में सिर्फ 1 साल का एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट ।

Motorola G64 5G मोबाइल फोन की कीमत क्या है ?

यह फोन 23 अप्रैल से फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, Moto G64 5G फोन के कीमत की बात करें तो इसका (8GB+128GB) वाला बेस वेरिएंट ₹15,000 रखा गया है, आप HDFC के क्रेडिट कार्ड प्रयोग कर 1000 का डिस्काउंट दिया गया है मतलब आप इसे 14000 रुपए में खरीद सकते हैं ।

यह भी पढ़ें :- Vivo T3X 5G मोबाइल के बारे में शायद आप ये नहीं जानते हैं, जानिए पूरी डिटेल्स ।

Spread the love

Leave a Comment