OWS Pure Pods :- हेलो साथियों, आज आपको इस लेख में Noise कम्पनी की एक नए टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली Pure Pods के बारे में बताने जा रहे हैं जो की कल 19 दिसंबर को दिन के 12 बजे लॉन्च होने जा रही है। इसके शानदार फिचर्स देख आपको भी खरीदने को मन करेंगे।
Noise अपने पोर्टफोलियो में एक नए फिचर्स वाला Pure Pods ऑडियो डिवाइस जोड़ लिया है। Noise ला रही है OWS मतलब (ओपन वेयरेबल स्टीरियो एयरबड्स) जो कि भारत में पहली बार ऐसे डिवाइस देखने को मिलेंगे ।
इसे आप दो तरह से पहन सकते हैं :-
1. Air Pods के तरह
2. Neckband के तरह
Noise ने इसे pure band बताया है लेकिन है यह प्लास्टिक का पर अच्छे क्वालिटी में लॉन्च होने जा रहा है। यह डिवाइस पूरा टच कंट्रोल बेस्ड है। यह आपके कान में बहुत अच्छे से फिट होगा, अगर आप दौड़ते भी हैं तो यह आपके कान से गिरने नहीं वाला।
इसे फुल चार्ज करने पर 80 घंटे का बैकअप मिलता है। इंस्टेंट चार्ज का फैसिलिटी भी दिया गया है मतलब इसको चार्ज करने पर मतलब 10 मिनट के चार्ज पर यह डिवाइस 180 मिनट का बैकअप दे देगा ।
इस डिवाइस में quad mic दिया गया है ENC के साथ, मतलब अगर आप यह पोड्स कान में लगा कर किसी अन्य को कॉल करते हैं तो आपको साउंड क्वालिटी अच्छे सुनने को मिलेंगे और जो कॉल पर रहेगा उसे भी ।
Noise ने एक नया टेक्नोलॉजी लाया है वो है Airwave, यह कम्पनी का ट्रेडमार्क टेक्नोलॉजी है इससे आपको साउंड क्वालिटी अच्छे से सुनाई देगा क्योंकि इसमें precise air conduction mechanism दिया गया है।
यह डिवाइस उन लोगों के लिए बनाया गया है जिसके कानों में कुछ समस्या रहता है तो इसे कानों के ऊपर से पहना जाता है, इसे आप कान के अंदर से नही पहन सकते।
यह डिवाइस आपको 2999 रूपए में मिलेंगे । फ्लिपकार्ट या इसके ऑफिशियल वेबसाइट में यह डिवाइस जल्द आपको देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें – Google जल्द ही लॉन्च कर रही है Private Space ।