OnePlus Nord CE 4 5G :- Oneplus कम्पनी जो कि मोबाइल का एक चर्चित ब्रांड है, आए दिन वे एक से बढ़ कर एक मोबाइल फोन भारत में लॉन्च कर रहे हैं । अगर आप OnePlus के फोन लेने को सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए क्योंकि इस फोन के बारे में जो मैं आज बताने जा रहा हूं, इसके कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी, gaming परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसंद आएंगे । आज मैं आपको OnePlus Nord CE 4 5G के बारे A to Z में जानकारी शेयर करूंगा ।
इस फोन के बारे में बात करें तो यह 1 अप्रैल, 2024 को शाम 6:30PM बजे भारत में लॉन्च होने जा रहा है, OnePlus के आधिकारिक वेबसाइट ने इस फोन के लॉन्च की तारीख भी पुष्टि कर दिया गया है । लॉन्च होने से पहले आज मैं आपको इस फोन के फीचर्स क्या हो सकते हैं, आइए जानते हैं –
- Display – OnePlus Nord CE 4 के डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह 6.7 इंच full HD+ Amoled स्क्रीन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ । पीछे की बॉडी पैनल ‘ग्लास’ में देखने को मिल सकता है और इसके चारों तरफ फ्रेम प्लास्टिक का होगा । Dual 5G का सपोर्ट रहेगा ।
- Speaker – इस फोन में आपको Dual Stereo speaker देखने को मिलेगा, Dolby Atmos का सपोर्ट रहेगा । फोन के ऊपर नीचे दोनों साइड Dual Mic देखने को मिलेगा जिससे कि कॉल क्वालिटी बहुत ही अच्छा निकल कर आएगा ।
- Processor – OnePlus के इस फोन में प्रोसेसर की बात करें तो Qualcom Snapdragon 7 Gen 3 से इनबिल्ट रहेगा । आपको बता दें कि परफॉर्मेंस के मामले में क्वालकॉम के चिपसेट, मीडियाटेक चिपसेट से काफी स्मूथ चलता है। इस फोन में ऑक्सीजन os एंड्रॉयड 14 इनबिल्ट रहेगा ।
- Camera – कैमरे की बात करें तो रियर कैमरा 50MP का मेन कैमरा रहेगा, 8MP का अल्ट्रा वाइडएंगल लेंस रहेगा । सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का छोटा सा पंच होल डिस्प्ले में देखने को मिल सकता है ।
- Battery – इस फोन में बैटरी 5000 mah का रहेगा जिससे कि आप पूरे दिन बिना चार्ज किए चला सकते हैं । बैटरी बैकअप अच्छा देखने को मिलेगा । 80वॉट या 100वॉट का चार्जर इस फोन के साथ आने वाला है।
- RAM/ROM – 8/128gb और 8/256 gb देखने को मिल सकता है । इस फोन में UFC 3.1 का सपोर्ट रहेगा जिससे कि कोई भी डाटा ट्रांसफर करते हैं तो पूरा smoothly ट्रांसफर हो जाएगा ।
- Sensors – वनप्लस के इस फोन में आपको सारी सेंसर देखने को मिलेगा, जैसे कि OTG, IR Blaster, UFC इत्यादि ।
- Price – OnePlus Nord CE 4 5G मोबाइल फोन की कीमत के बारे में बात करें तो यह ₹25000 रूपए के आस पास देखने को मिलेगा ।