Poco C61 4G : गरीबों के बजट को देखते हुए Poco ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन , जाने इस फोन की खासियत

Poco C61 4G : आज 26 मार्च 2024 को Poco ने एक बेहद ही कम बजट में एक सुंदर सा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन के फीचर्स अच्छे तो है ही साथ ही साथ इस फोन के डिजाइन को देखते ही आपके मन को मोह लेगा । Poco लास्ट एक साल में सभी के बजट को देखते हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है।

Highlight

  • Poco का AI सेंसर वाला कैमरा
  • Gorilla glass 3 का प्रोटेक्शन
  • Expandable upto 1TB

Poco C61 4G स्मार्टफोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट में इसे ऑनलाइन ऑर्डर 28 मार्च को 12PM बजे से कर सकेंगे । Poco C61 की कीमत 7000 रुपए रखा गया है । इसके सेल्फी कैमरा वॉटर ड्रॉप नोच दिया गया है।

Poco C61 4G – Full Specification 

  • डिस्प्ले – 6.71इंच HD+, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
  • बैक पैनल – ग्लास
  • रिफ्रेश रेट – 90 हर्ट्ज
  • रिजॉल्यूशन – 1650X720 पिक्सल
  • ब्राइटनेस – 500 nits
  • प्राइमरी कैमरा – 8MP
  • फ्रंट कैमरा – 5MP
  • प्रोसेसर – मीडियाटेक, Helio G36
  • Bluetooth – 5.0
  • RAM – 4GB/6GB LPDDR4X वर्चुअल RAM के साथ
  • ROM – 64GB/128GB, Expand upto 1TB
  • Color – Ethereal Blue, Diamond Dust Black, Mystical Green
  • Battery – 5000mah
  • Charger – 10watt
  • Weight – 201gm
  • Face unlock sensor – Yes
  • Fingermount sensor – Yes
  • Call recording फंक्शन – Yes
  • FM radio – yes
  • IR Blaster – No

Poco C61 4G मोबाइल फोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा और इसमें 2 साल तक मेजर अपडेट कर सकेंगे जैसे कि एंड्रॉयड 15 और एंड्रॉयड 16 । साथ ही साथ 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे ।

यह भी पढ़ें : टॉप 5 स्मार्टफोन जो अप्रैल के महीने में लॉन्च होने वाला है, जानिए इसके बारे में

Spread the love

Leave a Comment