Poco X6 series : हैलो दोस्तों, Poco स्मार्टफोन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि Poco अपनी X6 सीरीज 11 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है, Poco के ऑफिशयल साइट ने यह नोटिस जारी कर दिया है ।
सूत्रों से पता चला है कि Poco मोबाइल तीन तरह के रंगों में दिखेंगे- Black, Yellow और Grey। Poco X6 pro में 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होने की भी संभावना है।
Poco के इस सीरीज में दो फोन लॉन्च होंगे, Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G । यह दोनो फोन बाजार में थोड़ा महंगा देखने को मिलेगा । अटकलों से तो लगता है कि X6 फोन के फिचर्स Redmi Note 13 Pro 5G के समान होगा और X6 Pro फोन Redmi K70E के जैसा। सभी ट्विटर यूजर्स का इन दोनो फोन के बारे में यही मानना है।
Poco X6 के फीचर्स (अनुमानित)
माना जा रहा है कि Poco X6 फोन के डिस्प्ले 6.67 इंच फुल HD+ के साथ amoled डिस्प्ले दिए होंगे। रिजॉल्यूशन इसके 1.5k होंगे और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट रहेंगे। प्रोसेसर देखें तो Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC हो सकते हैं। कैमरे की बात करें तो 64MP पीछे और सेल्फी कैमरा 13MP के होंगे। RAM LPPDR5 12GB के साथ 256GB स्टोरेज दिए होंगे । 5000mah की बैटरी के साथ 65W के चार्जर दिए होंगे। इस फ़ोन के कीमत 25000 से 30000 के बीच में हो सकते हैं।
Poco ब्रैंड के भाई कहें तो Redmi ब्रैंड भी अपने note 13 के सीरीज 4 जनवरी 2024 को लॉन्च करने जा रही है।
यह भी पढ़ें – Redmi Note 13 Pro+ के फिचर्स है दमदार, जनवरी को इस तारीख में होगा लॉन्च