Site icon Akashvaani 247

5500mAh बैटरी के पॉवर के साथ Realme का ये फ़ोन हुआ लांच जानें फिचर्स!

Realme GT 6 : अगर आपभी प्रिमियम लुक वाला और एआई बेस्ड फीचर वाला स्मार्टफोन देख रहे तो यह फोन आपकी चॉइस हो सकता है | दरअसल रियलमी हाल ही में अपने जीटी सीरीज का Realme GT 6 5g ग्लोबली लॉन्च किया गया है इस स्मार्टफोन में  स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 के साथ , 16GB रैम और 512GB स्टोरेज तक दी गईं है और इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा और 120W SuperVOOC चार्जिंग की सुविधा के साथ, यह Android 14-आधारित Realme UI 5 चलाता है, जो AI एन्हांसमेंट और मजबूत कनेक्टिविटी विकल्पों है।

Realme GT 6 Display :  इस स्मार्टफोन में 6.78FHD Amoled Display , 1-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6000 Nits Peak Brightness ,10Bit Dolby Vision दी गई है जिसे स्मार्टफोन की डिस्प्ले काफी स्मूद चलने वाला है।

Realme GT 6 Camera : इस स्मार्टफोन की कैमरा की अगर बात करें तो इसमें  50MP Sony LYT-808 OIS Camera + 50MP  Telephoto Lens Camera + 8MP UltraWide कैमरा दी गई है जिससे आप 4K@60fps/30fps मैं वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है जिसे 1080P@30fps में डिफॉल्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Realme GT 6 Battery & Charger : इस स्मार्टफोन में 5500mAh की काफी तगड़ी बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज करने पर 2 दिन की लास्ट लोंग टाइम दी गई और इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए Type C Port सपोर्टेबिल 120W की चार्जर दी गई हैं जिससे फोन मात्र 28मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा ।

Spread the love
Exit mobile version