Site icon Akashvaani 247

Samsung Galaxy M55 5G : सैमसंग ने लॉन्च किया मिड रेंज बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, कीमत बस इतना ही

Samsung Galaxy M55 5G

Samsung Galaxy M55 5G – सैमसंग ब्रांड आज 8 अप्रैल 2024 को एक बहुत ही अच्छी फीचर्स वाला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है, इस कीमत पर सैमसंग पहली बार सभी को चौंका दिया है l क्यूंकि सैमसंग इस फीचर्स के साथ अभी तक इस कीमत पर कोई भी इस तरह के स्मार्टफोन लांच नहीं किया है l Samsung Galaxy M55 5G के फीचर्स देख आपको वनप्लस के CE 4 मॉडल वाला  स्मार्टफोन याद आने लगेंगे जो कि इसी महीने 1 अप्रैल को लांच हुआ था l

सैमसंग के इस फ़ोन में आपको NFC जैसे फीचर देखने को मिलेंगे और UI 6.1 दिया गया है l इस फ़ोन के साथ सैमसंग ने M15 5G वाला स्मार्टफोन भी साथ में लॉन्च किया है l आइये नीचे में आपको कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी इत्यादि पूरी डिटेल्स में इसके फीचर्स बताते हैं l

Samsung Galaxy M55 5G : फुल स्पेसिफिकेशन्स  

डिस्प्ले – इस फ़ोन में आपको डिस्प्ले 6.7 इंच सुपर Amoled+ स्क्रीन वाला पैनल दिया गया है जो की 120hz का रिफ्रेश रेट, रिजोलुशन 1080×2400 पिक्सेल्स के साथ लॉन्च हुआ है l

प्रोसेसर – Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 7 Gen 1 दिया गया है, जो की एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है और यह एंड्राइड 14 पर चलने वाला है l इस फ़ोन में 4 सालों तक एंड्राइड अपडेट्स मिलने वाला है और सिक्योरिटी अपडेट्स 5 सालों तक चलेगा l 

कैमरा – रियर कैमरा में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 50MP + 8MP + 2MP है और फ्रंट कैमरा 50MP का दिया है l इस फ़ोन में पिक्चर्स क्वालिटी आपको नेचुरल दिखेंगे l

RAM/ROM – Samsung Galaxy M55 5G फ़ोन तीन वैरिएंट में मिलने वाला है 8GB+128GB, जो की 26999 रूपये कीमत रखा गया है , 8GB+256GB वाला वैरिएंट 29,999 रूपये में और 12GB+256GB वाला वैरिएंट 32,999 रूपये में सेल होने वाला है l अगर आपके पास कोई भी क्रेडिट कार्ड है तो फ्लैट 2000 रूपये का भारी डिस्काउंट में ले सकेंगे l

बैटरी – 5000mah की नॉन रिमूवल बैटरी दिया गया है और इस फ़ोन में 45w का सुपर फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है, लेकिन चार्जर का एडाप्टर आपको अलग से लेने पड़ेंगे l

Samsung Galaxy M55 5G : full summary

FeatureSpecification
Display6.70-inch S-Amoled+ screen
Refresh Rate120hz
Resolution1080X2400 pixels
Brightness1000 nits HBM
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 1
Front Camera50MP
Rear Camera50MP + 8MP + 2MP
RAM8GB, 12GB
Storage128GB, 256GB
Battery Capacity5000mAh
OSAndroid 14
ColorDenim Black, Light Green
Cellular Technology5G
Phone Weight180gm
Thickness7.8mm

यह भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE 4 vs Moto Edge 50 Pro : दोनों फ़ोन में से कौन है बेहतर, आइये डिटेल्स में जानते हैं ?

Spread the love
Exit mobile version