Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max : मोबाइल इंडस्ट्री की दुनिया में दो सबसे महंगे स्मार्टफोन, Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 15 Pro Max, जिसके फीचर्स देख आपको जल्दी ही खरीदने को मन करेंगे ।
iPhone जो हमेशा से अपनी पोजीशन नंबर 1 रैंक बनाए रखता है पर सैमसंग गैलक्सी S24 अल्ट्रा के आ जाने से लोगों के मन में दुविधा उत्पन्न हो रही है कि कौन से स्मार्टफोन लेना सही रहेगा, तो आज हम आपको इस लेख के जरिए बताऊंगा कि कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट होगा आपके लिए ।
Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max : फीचर्स क्या-क्या है ?
- Display – डिस्प्ले की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में फ्लैट स्क्रीन दिए गए हैं । स्क्रीन साइज की बात करें तो Samsung के इस फोन में 6.8 इंच QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जबकि iPhone के इस फोन में 6.7 इंच always on Super Ratina XDR OLED 120hz प्रो मोशन रिफ्रेश रेट के साथ आता है
- Build Quality – दोनों फोन में आपको टाइटेनियम फ्रेम देखने को मिलेंगे और आगे पीछे दोनों तरफ ग्लास का प्रयोग किया गया है बोले तो सैमसंग गैलेक्सी S24 में Corning Glass Armor लगा हुआ है जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में ceramic shield का प्रयोग किया गया है ।
- Brightness – Samsung Galaxy S24 Ultra में ब्राइटनेस लेवल 2600 मैक्स निट्स दिया गया है जबकि IPhone 15 Pro max में 2000 मैक्स निट्स दिया है ।
- Resolution – रिजॉल्यूशन की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 3120 x 1440 pixels दिया गया है वही आईफोन के इस फोन में 2796 x 1290 pixels दिया गया है ।
- Operating system – iPhone में खुद के कम्पनी का ही ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 लगा हुआ है जबकि Samsung के इस फोन में एंड्रॉयड 14, One UI 6.1 के साथ लगा हुआ है ।
- Software : सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में Qualcom Snapdragon 8 Gen 3 सॉफ्टवेयर दिए गए हैं जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में A17 Pro Bionic Chip ।
- Water Resistant – दोनों फोन वॉटर प्रूफ है, मतलब पानी में चला भी गया तो ये दोनों फोन खराब नहीं होंगे । IP68 वॉटर रेसिस्टेंट दिया गया है ।
- Storage – स्टोरेज मेमोरी की बात करें तो दोनों फोन में 12gb/256gb, 12gb/512gb और 12gb/1TB का वेरिएंट दिया गया है ।
- Camera – Samsung galaxy S24 Ultra में 200MP(मेन कैमरा)+12MP (अल्ट्रावाइड)+50MP(5Xटेलीफोटो)+10MP(3X टेलीफोटो) का कैमरा दिया गया है वहीं IPhone 15 Pro Max के कैमरे की बात करें तो 48MP(मेन कैमरा)+ 12MP (अल्ट्रावाइड)+12MP(5Xटेलीफोटो) दिए गए हैं । सेल्फी कैमरा दोनों फोन में 12MP दिया गया है ।
- Bluetooth Version – दोनों फोन में लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।
- Battery – बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलक्सी S24 अल्ट्रा में 5000 mah की बैटरी दिया गया है और आईफोन के इस फोन में 4400 mah की बैटरी दी गई है की ।
- Price – Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन 12gb/512gb वाला वेरिएंट की कीमत ₹1,39,999 फ्लिपकार्ट/अमेज़न पर दिया गया है जबकि iPhone 15 Pro Max, 12gb/512gb वाला वेरिएंट के कीमत ₹1,76,900 है ।
- Colors – दोनों फोन चार-चार रंगों में आपको देखने को मिलेंगे, सैमसंग के इस फोन में टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम येलो और टाइटेनियम वायलेट रंगों में देखने को मिलेगा जबकि आईफोन के इस फोन में नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम रंगों में आएगा।
Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें तो इसमें AI फीचर आ जाने के बाद यह सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ दिया है । इसके हर एक फीचर में AI का प्रयोग किया गया है, जिससे की फोन को एक अलग ही लेवल तक पहुंचाता है ।
इसके कैमरे की बात करें तो S24 Ultra के बारे में अच्छा फीडबैक सुनने को मिल रहा है । इसके zoom lens 100x तक जाता है जबकि आईफोन मैक्स में zoom lens 25x तक ही सीमित रह जाता है । सेल्फी कैमरा की बात करें तो वीडियो कैप्चर आपको आईफोन 15 प्रो मैक्स में अच्छे देखने को मिलेंगे ।
दोनों मोबाइल फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन में आता है, Optimisation बहुत ही स्मूथ है, fluency भी अच्छा देखने को मिलेगा । दोनों फोन में lag की समस्या ना के बराबर है । Bezzel की बात करें तो दोनों फोन में नहीं है। अब मेरे ख्याल से आपको कन्फ्यूजन में रहने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए ।
यह भी पढ़ें – Redmi Note 13 Pro+ के फीचर्स देखकर आपके होश उड़ जाएंगे, जल्दी देखें