Site icon Akashvaani 247

Vivo V29 5g: 50MP की दी गई हैं सेल्फी कैमरा यूजर्स बोले ये होता है फोन

Vivo ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हमेशा से अपने इनोवेटिव डिजाइन और मॉडर्न तकनीकी की विशेषताओं से पहचान बनाई है। दोस्तों हाल ही में Vivo ने अपना V सीरीज का एक और स्मार्टफोन VIVO V29 5G लॉन्च किया है, इस स्मार्टफोन में 50MP की सेल्फी कैमरा दी गई है जिससे फोटो लवर यूजर्स की ये पहली पसंद बन गई हैं । इस स्मार्टफोन के बारे में हम डिटेल में आगे बताएंगे।

Highlights
Vivo V29 5g Display
Vivo V29 Processor
Vivo V29 5g Camera
Vivo V29 5g Battery

Vivo V29 5g Specifications

डिस्प्ले : Vivo V29 5g में 17.22 सेमी (6.78 इंच) की फुल एचडी+ (2800 × 1260) रेजोल्यूशन की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले रंगऔर बेहतरीन तस्वीर क्वालिटी प्रदान करता है ।

प्रोसेसर : वीवो V29 5G में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफ़ी बेहतर माना जाता है। इस फोन में Funtouch OS 13 Global आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो यूजर्स को स्मूथ इंटरफ़ेस देता है।

कैमरा : वीवो V29 5G का कैमरा सेटअप काफी तगड़ी देखने दी गई है । अगर आप सेल्फी के शौकीन है तो आप इसके कैमरा से काफी खुश हो सकते हैं क्यों की इसमें फ्रंट में 50 मेगापिक्सल की ऑटोफोकस वाली कैमरा है । साथ ही इसके रियर में 50 मेगापिक्सल की ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) समेत + 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस + 2 मेगापिक्सल का लेंस है, जिससे फोटो काफी सही आती है ।

बैटरी और चार्जिंग : वीवो V29 5G में 4600 mAh की बैटरी दी गई है जो एक दिन तक काफ़ी आराम से चल जाता है । इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है, जिसमें 80W की तेजी से चार्ज होने वाली स्पेक्ट्रम 4.0 टेक्नोलॉजी शामिल है।

अन्य विशेषताएँ : वीवो V29 5G में एक कैपेसिटिव मल्टी-टच स्क्रीन है जो यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस और सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें फ्रंट और बैक ग्लास डिज़ाइन दी गई है जो इसे एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें : Vivo V30 Pro 5g: 80W चार्जर के साथ आता है ये स्मार्टफोन जानें क्या है फीचर्स

Spread the love
Exit mobile version