Site icon Akashvaani 247

Redmi A3 : गरीबों के बजट में लॉन्च होने जा रहा यह बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत ₹10000 से भी कम

Redmi A3

Redmi A3 – शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है जो की कम बजट में अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे । यह फोन रेडमी का A सीरीज में गिना जाएगा । Xiaomi फोन के जितने भी फॉलोअर्स हैं उन्हें इस फोन के बारे में जरूर पता होना चाहिए कि इस कम बजट में क्या नया फीचर्स देखने को मिलेंगे ।

अभी इस समय की बात करें तो जितने भी ब्रांड हैं वह कम कम बजट में अच्छे-अच्छे फोन भारती बाजार में पेश कर रहे हैं । जैसे कि Xiaomi, Realme, Samsung, Vivo, OPPO इत्यादि ।

बहुत सारे लोग इस कम बजट में आने वाला फोन Redmi A3 के बारे में जानना चाह रहे थे कि क्या फीचर्स मिलने वाले हैं तो चलिए आज मैं आपको इसके बारे में बताता हूं ।

Redmi A3 में क्या क्या फीचर्स देखने को मिल सकता है ?

इस फोन में डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.71 इंच आईपीएस डिस्प्ले hd+ देखने को मिलेगा, waterdrop notch के साथ और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा । Redmi A3 मैं आपको बेक पैनल में AI dual कैमरा देखने को मिलेगा जो कि गोलाकार जैसा डिजाइन रहेगा । 4 और 6 GB का RAM दो वेरिएंट में देखने को मिलेगा । मेमोरी स्टोरेज 32 से 128जीबी के अलग अलग वेरिएंट में आएगा ।

Redmi A3 में 4G का सपोर्ट रहेगा। रिजॉल्यूशन 720 x 1612 pixels देखने को मिल सकता है । इस फोन में आपको ट्रिपल कार्ड स्लॉट देखने को मिलेगा । पीछे वाले कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का रहेगा ।

इस कम बजट वाले फोन में फिगरप्रिंट के साथ साथ फेस अनलॉक सिस्टम देखने को मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक helio G36 प्रोसेसर देखने को मिलेगा । OS एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा । 5000mah की मैसिव बैटरी इस फोन में इनबिल्ट रहेगा और बॉक्स में 10w का चार्जर मिलेगा, Type-C का चार्जर सपोर्ट के साथ । 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा ।

Redmi A3 कब लॉन्च होने वाला है ?

शाओमी अपने नए फोन भारतीय बाज़ार में 14 फरवरी, 2024 वैलेंटाइन डे के दिन लॉन्च करने जा रहा है ।

Redmi A3 फोन की कीमत क्या होगी ?

Redmi A3 मोबाइल फोन आपको ₹7000 के आसपास की कीमत में देखने को मिल सकता है ।

यह भी पढ़ें – iQOO के ट्रेंडिंग मोबाइल Neo 9 Pro तो फीचर्स देखा आपके होश उड़ जाएंगे, जानिए कम लांच होने वाला है

Spread the love
Exit mobile version