Xiaomi SU7 EV : हेलो दोस्तों, Xiaomi कंपनी ने आज चमत्कार ही कर दिया है, जी हां आज 28 दिसम्बर, 2023 को चीन में सयोमी कंपनी ने आज अपना इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर दिया है।
बहुत दिनों से Xiaomi कंपनी के फैंस जो इंतजार कर रहे थे उसके इलेक्ट्रिक वाहन के लॉन्च होने का, आखिरकार उनका इंतजार करना अब खत्म हुआ क्योंकि सायोमी ने इलेक्ट्रिक वाहन SU7 सीरीज बाजार में लॉन्च कर ही दिया।
Xiaomi ने इस सीरीज में कितने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया है ?
इस सीरीज में दो इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च किया गया है :
- Xiaomi SU7
- Xiaomi SU7 Max
Xiaomi SU7 और SU7 Max के फिचर्स क्या क्या है ?
आज सयोमी कंपनी के यह इलेक्ट्रिक वाहन जब चीन में लॉन्च हुआ तब बताया गया कि Xiaomi SU7 सिर्फ 5.28 सेकेंड में 0-100 km/hr की रफ्तार पकड़ लेती है । बताया गया कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 668 km तक चलेगी । इसमें 299 हॉर्स पावर है और 400nm टॉर्क पैदा करती है। इस गाड़ी की अधिकतम स्पीड 210km/hr है।
दूसरी तरफ देखें तो SU7 Max गाड़ी की अधिकतम स्पीड 265km/hr है। Xiaomi SU7 Max सिर्फ 2.78 सेकेंड में ही 0–100 km/hr की रफ्तार पकड़ लेती है । इसको फुल चार्ज करने पर 800 km तक चलेगी । हॉर्स पावर इसमें 673 दिए गए हैं और 848nm टॉर्क पैदा करती है।
आपको बता देना चाहता हूं कि आज के लॉन्च इवेंट में मुख्य आकर्षण Hyper OS के द्वारा जुड़ा Xiaomi के स्मार्ट तकनीक पर था । Xiaomi Hyper OS के माध्यम से और इकोसिस्टम एकीकरण के द्वारा एक नया इतिहास रचने जा रहा है । यह ev कार Hyper OS पर रन करेगी ।
Xiaomi SU7 EV की कीमत क्या है ?
Xiaomi ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत के बारे में तो नहीं बताए हैं पर उन्होंने कहा कि जब कुछ महिनों में वे मार्केट में लॉन्च करेंगे तो इसकी कीमत बता दिए जायेंगे । पर सयोमी ke सीईओ Lei Jun ने संकेत दे दिया है कि Xiaomi SU7 EV सीरीज महंगा इलेक्ट्रिक वाहन होगा ।
यह भी पढ़ें – Redmi कंपनी जनवरी में लॉन्च करने जा रही है Redmi Note 13 के सीरीज, जानें इसके बारे में
1 thought on “Xiaomi ने लॉन्च कर दिया है अपना EV कार, कमाल के हैं फीचर्स”