Central Bank of India recruitment 2024 :- हेलो दोस्तों, अगर आप बैंक की तैयारी कर रहे हैं और आपकी क्वालिफिकेशन 10वीं तक ही है, तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर मिला है, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 484 पदों पर भर्ती निकली है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न राज्यों में लाया है भर्ती, उम्मीदवार आज 20 दिसंबर से आप सब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 जनवरी 2024 है। फि ऑनलाइन जमा करने के लिए अंतिम तारीख भी 9 फरवरी है।
कौन से राज्य में कितना पद :–
- महाराष्ट्र – 118
- राजस्थान – 55
- दिल्ली – 21
- उत्तर प्रदेश – 78
- बिहार – 76
- गुजरात – 76
- छत्तीसगढ़ – 14
- मध्य प्रदेश – 24
- ओडिशा – 2
- झारखंड – 20
इस भर्ती की परीक्षा फरवरी 2024 महीने में होगी और रिजल्ट भी उसी महीने में बता दिये जायेंगे । रिजल्ट आने के बाद आपके स्थानीय भाषा का टेस्ट लिया जायेगा और इसके परिणाम मार्च के महीने में बता दिए जायेंगे । मैरिट लिस्ट अप्रैल 2024 में आप देख सकेंगे ।
कितने स्टेज में परीक्षा लिए जायेंगे :-
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा
- स्थानीय भाषा
क्वालिफिकेशन क्या है :-
मैट्रिक/10वीं
आयु सीमा क्या है :-
- न्यूनतम – 18 वर्ष
- अधिकतम – 26 वर्ष
ऑनलाइन आवेदन फि क्या है –
जेनरल – ₹850
Sc, St, PhD – ₹175
सिलेबस
- इंग्लिश लैंग्वेज – 10 अंक
- जेनरल अवेयरनेस – 20 अंक
- एलीमेंट्री आरिथमैटिक – 20 अंक
- साइको टेस्ट ( रिजनिंग ) – 20 अंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती ऑनलाइन परीक्षा आईबीपीएस के द्वारा कराया जाएगा । टोटल 90 मिनट का समय रहेगा । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा । इसमें आपके फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने पड़ेंगे ।
यह भी पढ़ें – RBI ग्रेड B officers रिजल्ट 2023