IPL Auction 2024 :- हेलो दोस्तों, IPL लीग पूरी दुनिया में छाया हुआ है, सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि आईपीएल में उनकी बोली लगे, मैच खेले, अपना हूनर दिखाए और टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन हो जाए। सभी दर्शक भी उत्सुक रहते हैं यह देखने के लिए की कोन सा खिलाड़ी कितना में बिका है । तो आज में आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूं।
कल के IPL Auction 2024 में टीम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसे 24.75 करोड़ में खरीदकर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान साहब पेट कमिंस को सनराइजर हैदराबाद ने उन्हें ₹20.50 करोड़ में खरीदा है, जो कि दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बने।
कुछ भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी की भी अच्छी बोली लगी है । इनमे से कुछ खिलाड़ियों का इस सीजन में पहली बार डेब्यू करेंगे । अनकैपड भारतीय खिलाड़ियों में शाहरूख खान, समीर रिजवी, शुभम दुबे ने भी नीलामी में धमाल मचा दिया है ।
जी हां शाहरूख खान को गुजरात लायंस ने उन्हें 7.40 करोड़, समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ जबकि शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ में खरीदा ।
डेरिल मिशेल जो न्यूज़ीलेंड के शानदार बल्लेबाज हैं , चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा । अलझारी जोसेफ को बैंगलोर ने उन्हें 11.50 करोड़ में खरीदा । इस बार के वर्ल्ड कप के हीरो रहे ट्रेविस हेड को हैदराबाद ने 6.80 करोड़ में खरीदा है।
हर्षल पटेल को पंजाब ने 11.75 करोड़ में खरीदा। स्वास्तिक चिकारा को दिल्ली ने 20 लाख, आबिद मुस्ताक को राजस्थान ने उन्हें 20 लाख में खरीदा है।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को राजस्थान ने 50 लाख में खरीदा। इंग्लैंड के बॉलर एटकिंसन को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ में खरीदा। अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी को 1.5 करोड़ में खरीदा और मुजीब उर रहमान को कोलकाता ने 2 करोड़ में खरीदा । न्यूजीलैंड के गेंदबाज लोकी फॉरगुसन को बैंगलोर ने 2 करोड़ में खरीदा है। रेली रोसु को पंजाब ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा है।
हार्दिक पंड्या इस बार मुंबई इंडियंस के कप्तान रहेंगे । रोहित शर्मा कप्तानी नही करेंगे । महेंद्र सिंह धोनी 2024 सीजन में भी कप्तानी संभालेंगे।
IPL Auction 2024 : कुछ खिलाड़ी जो इस बार इन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा
स्टीव स्मिथ, एडम मिलने, जेम्स निशाम, कीमो पॉल, वान डर डूसेन, मिचेल ब्रेशवेल, करुण नायर, मैट हेनरी, आदि।