Hero Splendor Electric Bike – हेलो दोस्तों इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ती क्रेज को देखते हुए सभी कंपनियां एक से बढ़ कर एक बाइक, कार, इ-रिक्शा लॉन्च करने में लगे हुए हैं । मार्केट में पूरी तरह कॉम्पटीशन का माहौल बन गया है और मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड भी दिन ब दिन बढ़ता चला जा रहा है ।
हाल ही में यह खबर देखने को मिल रहा है कि हीरो मोटो कॉर्प कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Splendor मॉडल के तौर पर लॉन्च करने वाले हैं । आपको बता देना चाहता हूं कि Hero Splendor Electric Bike को GoGoA1 नाम की इलेक्ट्रिक किट जो कि 42 हजार रूपए की लागत से निर्मित किया गया है ।
भारत में हीरो कंपनी के पेट्रोल वाला स्प्लेंडर बाइक की सेल कुछ ज्यादा ही रहा है और अभी भी इस बाइक की खरीदारी में कमी नहीं हुई है क्यूंकि इसके सर्विस दशकों से अच्छा चलता आ रहा है । लेकिन अब हीरो कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक ला रही है तो उम्मीद है कि इस वर्जन में भी यह बाइक खूब धूम मचा कर रखेगा ।
Hero Splendor Electric Bike का रेंज क्या होगा ?
सूत्रों से खबर यह सुनने को मिल रहा है कि हीरो स्प्लेंडर की इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 3 वेरिएंट में देखने को मिलेगा । हीरो स्प्लेंडर की बेस वेरिएंट 120km का होगा और टॉप वैरियंट 240km तक का रेंज होगा ।
कहा जा रहा है कि Hero Splendor Electric Bike में पेट्रोल टंकी के जगह बैटरी चार्ज करने का चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और उसी के नीचे मोटर मशीन के जगह पर आपको बैटरी मिलेगा ।
चार्ज करने में कितना समय लगेगा ?
इस बाइक के डिजाइनर के अनुसार 100% फुल चार्ज करने में 4 से 6 घंटे का समय लगेगा और इसमें lithium ion के बैटरी का प्रयोग किया गया है ।
अधिकतम गति क्या होगा ?
इसके गति के बारे में यह पता चला है कि यह 80 से 90km/hr के बीच देखने को मिल सकता है ।
कीमत कितनी हो सकती है ?
इसके कीमत की बात करें तो यह 1.25 लाख से 1.5 लाख रुपए के बीच में देखने को मिल सकता है ।
कब लॉन्च होने की संभावना है ?
यह इलेक्ट्रिक बाइक मार्च के महीने में लॉन्च होने कि ज्यादा संभावना है क्यूंकि यह बाइक 2023 में ही लॉन्च होने को था पर कुछ delay होने की वजह से यह टल गया । पता चला है कि हीरो कंपनी के बाइक डिजाइनर विनय राज सोमाशेखर ने भी इसपर हामि भर दिया है ।
यह भी पढ़ें – Royal Enfield मोटरसाइकिल Classic 350 bobber जल्द ही भारत में लांच होने वाला है, देखें इसमें क्या खास देखने को मिलेगा