Site icon Akashvaani 247

Royal Enfield Classic 350 Bobber लॉन्च होने जा रहा है 2024 के इस महिने में, दमदार है इसके फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 Bobber : हेलो साथियों, अगर आप रॉयल एनफील्ड बाइक के फैन हैं और मन बना रहे हैं इस कंपनी के बाइक को लेने के लिए तो यह खबर आपके लिए ही है क्योंकि 2024 में Royal Enfield Classic 350 Bobber लॉन्च जल्द ही होने वाला है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber एक अलग ही स्टाइल के मोटरसाइकिल है जो क्लासिक 350 पर आधारित होगा। यह मोटरसाइकिल सभी क्लासिक 350 वाले मोटरसाइकिलों के ऊपर वाले वेरिएंट मे होने की संभावना है और रॉयल एनफील्ड की सबसे कीमती जे-प्लेटफॉर्म आधारित 350 सीसी मोटरसाइकिल होने की संभावनाएं है।

सूत्रों से पता चला है कि Royal Enfield Classic 350 Bobber की बनावट में दूसरे क्लासिक 350 की तुलना में थोड़ा बदलाव किये जायेंगे । इसमें सिंगल-पीस सैडल, लंबा एप-हैंगर स्टाइल हैंडलबार और इसके साइकिल पार्ट्स में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दिये जायेंगे । इसके अलावा, क्लासिक 350 बॉबर मोटरसाइकिल में भीड़ से अलग दिखने के लिए सफेद दीवार वाले टायर भी दिए होंगे।

अभी बाजार में उपलब्ध बाइक जो Royal Enfield Classic 350 Bobber के समान हैं, वो हैं Royal Enfield Meteor 350 और Honda CB350। इस मोटरसाइकिल के समान एक और OLA क्रूजर मोटरसाइकिल है जो भारत में अक्टूबर 2024 में लॉन्च होगा ।

Royal Enfield Classic 350 Bobber : फीचर्स क्या होंगे ?

Royal Enfield Classic 350 Bobber : कब लॉन्च होंगे ?

Royal Enfield Classic 350 Bobber मोटरसाइकिल मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है ।

Royal Enfield Classic 350 Bobber : कीमत कितनी होगी ?

Royal Enfield Classic 350 Bobber मोटरसाइकिल की कीमत ₹2,00,000 लाख से ₹2,10,000 लाख के बीच होने की संभावना है ।

फिलहाल Royal Enfield Classic 350 Bobber का लगातार टेस्टिंग चल रहा है और उम्मीद है यह हमारे बीच बहुत जल्द ही देखने को मिलेगी ।

यह भी पढ़ें – Electric Scooty की बैटरी मे आपको यह जानकारी नहीं होगा, जल्दी देखें 

Spread the love
Exit mobile version